पटना : वैकल्पिक व्यवस्था में मरीजों को मिलेगी एक्सरे की सुविधा
पटना सिटी : अस्पताल की बाउंड्री निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से आवारा पशु भी अस्पताल में भ्रमण करते हैं.रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के अधीक्षक के समक्ष जब यह मामला उठाया तो अधीक्षक डॉ बैद्यनाथ मिश्र ने कहा कि चहारदीवारी निर्माण में विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधिकारी […]
पटना सिटी : अस्पताल की बाउंड्री निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से आवारा पशु भी अस्पताल में भ्रमण करते हैं.रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के अधीक्षक के समक्ष जब यह मामला उठाया तो अधीक्षक डॉ बैद्यनाथ मिश्र ने कहा कि चहारदीवारी निर्माण में विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है.
इसमें पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को कहा गया है. बैठक में सदस्यों ने बीते नवंबर माह में नौ तारीख को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ लिये गये फैसले कितना अमल में आया, इस पर भी चर्चा की गयी. बैठक में कायाकल्प योजना के माध्यम से अस्पताल की कमियों को दूर करने व मरीजों की सुविधा बढ़ाने पर चर्चा की गयी.
सदस्य नवीन कुमार सिन्हा ने बंद पड़े एक्सरे की सुविधा मरीजों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मरीजों को मुहैया कराने को कहा. मरीजों की संख्या बढ़ने व सुविधा नहीं मिलने पर सदस्यों ने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों की मदद लेकर अस्पताल में आये मरीजों को सुविधा मुहैया करायी जाये, क्योंकि 14 से पंद्रह हजार मरीज प्रतिमाह ओपीडी में व इंडोर में एक हजार मरीज उपचार कराने आते है.
बैठक में संविदा कर्मियों के भुगतान, रक्तदान शिविर लगाने व मरीजों के बेडों पर संतरंगी चादरें बिछाने समेत अन्य सुविधाओं व समस्याओं पर चर्चा की गयी.
बैठक में अधीक्षक डॉ बैद्यनाथ मिश्र, डॉ अलख प्रसाद, डॉ अरविंद कुमार, सदस्यों में नवीन कुमार सिन्हा, अहमद रजा हाशमी, कांति देवी, सीता सिन्हा समेत अन्य सदस्य व चिकित्सक उपस्थित थे. बैठक में सदस्यों ने स्थायी स्वास्थ्य प्रबंधक के तैनाती का मामला उठाया.