पटना : ग्रामीण कार्य विभाग में संविदा पर जल्द नियुक्त किये जायेंगे 850 कनीय अभियंता
पटना : ग्रामीण कार्य विभाग सड़क व पुल-पुलिया के निर्माण को गति देने तथा समय पर योजनाओं को पूरा करने के लिए संविदा पर 850 कनीय अभियंताओं की नियुक्त करेगा. जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी. साक्षात्कार और कागजातों की जांच के लिए विभाग में एक कमेटी का भी गठन होगा. ग्रामीण कार्य विभाग में स्वीकृत […]
पटना : ग्रामीण कार्य विभाग सड़क व पुल-पुलिया के निर्माण को गति देने तथा समय पर योजनाओं को पूरा करने के लिए संविदा पर 850 कनीय अभियंताओं की नियुक्त करेगा. जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी. साक्षात्कार और कागजातों की जांच के लिए विभाग में एक कमेटी का भी गठन होगा.
ग्रामीण कार्य विभाग में स्वीकृत कनीय अभियंताओं का जितना पद है उससे काफी कम कनीय अभियंता हैं. विभाग में पीएमजीएसवाई, एमएमजीएसवाई और जीटीएसएसवाई पर काम हो रहा है. कनीय अभियंताओं की कमी से काम में गति नहीं आ पा रही है. विभाग ने कनीय अभियंताओं की बहाली के लिए तकनीकी कर्मचारी आयोग को प्रस्ताव भेजा है.