Loading election data...

भाई तेज प्रताप के साथ हाथ में बोतल लेकर जमकर झूमे तेजस्वी यादव, देखें वीडियो

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में शादी का माहौल पूरी तरह रौनक बिखेर रहा है. शुक्रवार को हल्दी, चुमावन और राबड़ी आवास पर मटकोर के बाद हुए सेलीब्रेसन में पूर्व उपमुख्यमंत्री और दूल्हे के भाई राजद नेता तेजस्वी यादव ने जमकर डांस किया. तेजस्वी ने डांस के वीडियो को सोशल मीडिया पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 11:50 AM

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में शादी का माहौल पूरी तरह रौनक बिखेर रहा है. शुक्रवार को हल्दी, चुमावन और राबड़ी आवास पर मटकोर के बाद हुए सेलीब्रेसन में पूर्व उपमुख्यमंत्री और दूल्हे के भाई राजद नेता तेजस्वी यादव ने जमकर डांस किया. तेजस्वी ने डांस के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि देशी ब्वॉयज ऑन फ्लोर, भाई की शादी है. हमलोग जैसे हैं वैसे, सीधे, सरल और बेबाक. तेजस्वी ने चॉकलेट कलर के कुर्ते और तेज प्रताप ने क्रीम कलर के कुर्ते पहनकर जमकर डांस किया है. तेज प्रताप ने सफेद रंग की एक पगड़ी पहकर नाच रहे हैं. पूरी तरह क्लीन सेव होकर तेज प्रताप भाई तेजस्वी का साथ दे रहे हैं.

वीडियो में दोनों भाई की मस्ती का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि तेजस्वी को डांस करने की वजह से बार-बार प्यास लग रही है, इसलिए उन्होंने हाथों में पानी का बोतल भी थाम रखा है. दोनों भाई एक गाने पर डांस कर रहे हैं. तेज प्रताप के डांस को देखकर उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. दोनों भाई पूरी तरह शादी की खुशी में सरोबार होकर डांस कर रहे हैं.

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से आज यानी 12 मई को है. इसके पहले संगीत और मेहंदी कार्यक्रम में परिवार के लोग झूमते नजर आये थे. तेज प्रताप की बरात 12 मई की शाम को सात बजे वेटनरी कॉलेज के खेल मैदान लिए रवाना होगी. यहां जयमाला और प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है. वहीं, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के पारिवारिक लोगों ने बताया कि शादी की अन्य सभी रस्में सरकारी आवास पर ही संपन्न होगी. शादी होने के बाद 13 मई की सुबह करीब साढ़े चार बजे तक ऐश्वर्या की विदाई कर जायेगी.

पंचांग के अनुसार तेज प्रताप की शादी का शुभ मुहूर्त रात के 11 बजे से सुबह के 3 बजे का है. शादी के अगले दिन रविवार होने के कारण ऐश्वर्या की विदाई सूर्योदय से पहले यानी सुबह 5 बजे ही कर दी जाएगी. इस तरह से रविवार को सूर्योदय से पहले कन्या की विदाई हो जायेगी. वैसे भी लालू यादव ने स्वयं स्वीकार किया है कि बड़ी बहू के पैर उनके घर में पड़ते ही सबकुछ ठीक-ठाक होने लगा है. शुक्रवार को लालू से मिलने आये बाबा रामदेव ने भी कहा था कि लालू ने स्वयं बहू को फोन करके यह बात कही है. ऐश्वर्या और तेज प्रताप की शादी से ठीक पहले लालू को छह हफ्ते की प्रोविजनल बेल मिल गयी है और तेजस्वी को कोर्ट के अवमानना मामले में बरी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-
शादी से ठीक पहले पोस्टर में इस अंदाज में दिख रहे हैं तेज प्रताप और ऐश्वर्या

Next Article

Exit mobile version