तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शादी में एक साथ नजर आये नीतीश-लालू, एक दूसरे का पकड़ा हाथ

पटना : राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एवं राजद विधायक व पूर्व मंत्री चंद्रिका यादवकीबेटी ऐश्वर्या ने आज एक दूसरे को वरमाला पहनाया.जयमालाकी रस्म पूरी होने के बाद दोनों ने बड़ों का आशीर्वाद लिया.तेजप्रतापऔर ऐश्वर्या की शादी रेवती नक्षत्र और कुंभ लग्न में होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 5:58 PM

पटना : राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एवं राजद विधायक व पूर्व मंत्री चंद्रिका यादवकीबेटी ऐश्वर्या ने आज एक दूसरे को वरमाला पहनाया.जयमालाकी रस्म पूरी होने के बाद दोनों ने बड़ों का आशीर्वाद लिया.तेजप्रतापऔर ऐश्वर्या की शादी रेवती नक्षत्र और कुंभ लग्न में होगी. शादी का शुभ मुहूर्त रात में 12.47 बजे का है. शादी मधुबनी और बनारस के पंडित करायेंगे. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्य राय की शादी के शुभ मौके पर आशीर्वाद देनेके लिए राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार,केंद्रीयमंत्रीरामविलासपासवान समेत कई सियासी हस्तियांविवाहस्थलपर पहुंचे. इससे पूर्व शादी को लेकर राबड़ी देवी के आवास के मुख्य द्वार पर सुबह से ही शहनाई बजती रही. वहीं, घर के अंदर झारखंड से आये आदिवासी समाज के कलाकारों ने नगाड़े की थाप पर देर तक नृत्य किया.

एक साथ नजर आये नीतीश-लालू
तेज प्रताप की शादी के बहाने एक बार फिरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरराजदसुप्रीमो लालू प्रसादयादवएक साथ नजर आये. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और हंस कर बात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक ही सोफे पर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव नजर आये. नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच में तेजस्वी यादव नजर आ रहे थे.

रामविलास पासवान समेत ये नेता भी हुए शामिल
लोजपा सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवानऔर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपलकेसाथ शादी समारोह में शामिल हुए. इसके साथ ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, राकांपा नेता तारिक अनवर, प्रफुल्ल पटेल, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी शादी समारोह में शामिल हुए. वहीं तेजप्रताप और ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने के लिए देश के जानेमाने वकील राम जेठमलानी भी पहुंचे थे.

तेजप्रताप-ऐश्वर्या के जयमाल का टूटा मंच, कई घायल
द्वार पूजा के बाद तेजप्रताप और ऐश्‍वर्या ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और बड़ों का आशीर्वाद लिया. लेकिन, इसी दौरान जयमाल का मंच अचानक टूट गया. मंच के लिए बने सीढ़ी का हिस्सा टूटा, इसकी वजह से दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गये. इसमें सेकुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में सुरक्षाकर्मी भी शामिल है. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

तेजस्वी ने अपने बीमार पिता को दिया सहारा
वेटनरी कॉलेज परिसर में बारात के पहुंचने के साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत के मद्देनजर तेजस्वी यादव ने पिता का सहारा दिया. तेजस्वी यादव लगातार अपने पिता का हाथ पकड़ सहारा बने रहे.

बारात के लिए पहुंचे थे 25 बैंड
तेजप्रताप के बारात के लिए 25 बैंडकीव्यवस्था कीगयीथी. सभी पटना सिटी, आरा, लोहरदगा और मुजफ्फरपुर के थे. प्रत्येक बैंड में 50 कलाकार और डेढ़ सौ घोड़े दिखे साथ ही पांच हाथी और पांच ऊंट भी नजर आये. बता दें कि लालू प्रसाद की सात बेटियों के बाद उनके बड़े बेटे का विवाह हो रहा है, इस कारण इस विवाह में कुछ भी कमी न रहे इसका खास ख्याल रखा गया.

चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर संपन्न होगा विवाह

विवाह चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर संपन्न होगा. इस शादी को राज्य के दो सियासी घरानों में होने वाली बड़ी शादी के रूप में देखा जा रहा है. बरात की पूरी तैयारी शिव विवाह की थीम पर की गयी है. वहीं, राबड़ी आवास से लेकर ऐश्वर्या के घर तक हर तरफ खुशियांदेखी गयी. बारातियों के लिए लजीज व्यंजन परोसने की भी तैयारी की गयी. अस्वस्थ होने के बावजूद लालू यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ मेहमानों का स्वागत किया.

विदाई का मुहूर्त अहले सुबह 4 बजे
शादी रात ग्यारह बजे होगी और लड़की की विदाई का मुहूर्त अहले सुबह चार बजे का तय हुआ है. इन सबके बीच तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या को शिव-पार्वती के रूप में दिखाये जाने वाले पोस्टर पर जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि देवी-देवताओं के साथ किसी का तुलना करना देवी-देवताओं का अपमान है. हम मानव हैं और मानव से गलती हो सकती है, उससे देवताओं का अपमान हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version