पंडारक में युवक की गोली मार कर हत्या
पंडारक : पंडारक थाने के चकमिदाद गांव स्थित तरबन्ना में अपराधियों ने 19 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. यह वारदात शनिवार की शाम छह बजे हुई. मृतक की पहचान पंडारक टाल के हाशिशपुर करमौर निवासी सोनू सिंह के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना […]
पंडारक : पंडारक थाने के चकमिदाद गांव स्थित तरबन्ना में अपराधियों ने 19 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. यह वारदात शनिवार की शाम छह बजे हुई. मृतक की पहचान पंडारक टाल के हाशिशपुर करमौर निवासी सोनू सिंह के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तरबन्ना में बैठ कर सोनू ताड़ी पी रहा था. इसी बीच चार की संख्या में आये अपराधियों ने उसे ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारीं. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हत्या के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये.