टूंडला में कोच के एसी फेल, पटना तक नहीं बना, हंगामा
ट्रिपिंग की समस्या हो तो कॉल सेंटर में करें कॉल पटना : गर्मी बढ़ने से एक ओर पेसू का लोड बढ़ रहा है, दूसरी तरफ ट्रिपिंग की समस्या भी बढ़ रही है. कई क्षेत्रों से उपभोक्ताओं की बार बार शिकायत आ रही है कि फ्यूज कॉल सेंटर के नंबर पर फोन करने पर नंबर मिलता […]
ट्रिपिंग की समस्या हो तो कॉल सेंटर में करें कॉल
पटना : गर्मी बढ़ने से एक ओर पेसू का लोड बढ़ रहा है, दूसरी तरफ ट्रिपिंग की समस्या भी बढ़ रही है. कई क्षेत्रों से उपभोक्ताओं की बार बार शिकायत आ रही है कि फ्यूज कॉल सेंटर के नंबर पर फोन करने पर नंबर मिलता नहीं है या लोग उठाते नहीं हैं. इसी को देखते हुए पेसू ने फ्यूज कॉल सेंटर की एक अपडेट सूची तैयार की है और इसे आम लोगों के लिए जारी किया गया है.
इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल
फ्यूज कॉल सेंटर नंबर
कदमकुआं 7033190118
एक्जीबिशन रोड 7033190120
स्टेशन रोड 7033190122
जक्कनपुर 7033190136
अनिसाबाद 7033190138
बेऊर 9264456084
गर्दनीबाग 7033190140
पाटलिपुत्र
कॉलोनी 7033190112
फ्यूज कॉल सेंटर नंबर
राजापुर 7763814736
एसके पुरी 7033190114
एएन कॉलेज 7033190116
खाजपुरा 7033190110
आशियाना नगर 7763814441
बांकीपुर 7033190142
राजेंद्र नगर 7033190181
कंकड़बाग 7033190154
बहादुरपुर 7033190148