अचानक बदला प्लेटफॉर्म, यात्रियों में अफरा-तफरी, कई की ट्रेन छूटी
पटना : दानापुर से पटना जंक्शन होते हुए भागलपुर जाने वाली दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी को शनिवार को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-दो पर आने की घोषणा की गयी. घोषणा होने के बाद इंटरसिटी के यात्री आराम-आराम से प्लेटफॉर्म दो पर पहुंच गये और ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे. निर्धारित समय शाम 4:20 के बदले […]
पटना : दानापुर से पटना जंक्शन होते हुए भागलपुर जाने वाली दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी को शनिवार को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-दो पर आने की घोषणा की गयी. घोषणा होने के बाद इंटरसिटी के यात्री आराम-आराम से प्लेटफॉर्म दो पर पहुंच गये और ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे. निर्धारित समय शाम 4:20 के बदले 4:40 बजे प्लेटफॉर्म संख्या दो के बदले एक पर पहुंची और घोषणा भी एक नंबर की होने लगी. अचानक प्लेटफॉर्म बदलने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी होने लगा. यात्री दौड़ लगा कर दो नंबर से एक नंबर पर आने लगे. कई यात्री गिरे और कई यात्रियों की ट्रेन छूटी. जंक्शन पर रेल अधिकारी की लापरवाही की वजह से दर्जनों यात्रियों की ट्रेन छूटी. इंटरसिटी प्लेटफॉर्म एक पर पहुंची, तो यात्री जैसे-तैसे दौड़ लगाने लगे.