16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-दूजे के हुए तेजप्रताप आैर एेश्वर्या, रातभर हुआ जश्न , राबड़ी -तेजस्वी सभी ने मचाया धमाल

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय शनिवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गये. पांच सर्कुलर रोड स्थित चंद्रिका राय के आवास पर शादी की विधियां संपन्न हुईं. इससे […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय शनिवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गये. पांच सर्कुलर रोड स्थित चंद्रिका राय के आवास पर शादी की विधियां संपन्न हुईं. इससे पहले वेटनरी कॉलेज मैदान पर जयमाल कार्यक्रम हुआ, जिसमें राज्यपाल सत्यपाल मलिक, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व उपेंद्र कुशवाहा सहित कई हस्तियों ने उपस्थित होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

रातभर हुआजश्न , राबड़ी -तेजस्वी सभी ने मचाया धमाल
तेज प्रताव की शादी के मौके पर लालू प्रसाद -राबड़ी देवी के आवास की रौनक देखते ही बन रही है. चारों ओर मंगल और खुशियां छायी पड़ी हैं. जश्न में छोटे बड़े सभी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं. मटकोर की रस्म के बाद डीजे पर खूब धमाल हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी फ्लोर डांस किया.
एलईडी स्क्रीन पर दिखायी शादी
समारोह स्थल में सभी समर्थक तो जा नहीं सकते थे तो वे बाहर लगे स्क्रीन पर ही जयमाला देख रहे थे. ऐश्वर्या रथ पर थी. लोग इस तरह से स्क्रीन की फोटो ले रहे थे जैसे मंच पर तेज और एेश्वर्या की तस्वीर उतार रहें हों.
देश के मशहूर हास्य कवि भी पहुंचे
तेज प्रताप की शादी में देश के विख्यात हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, डा. सुनील जोगी भी पहुंचे. वह सांसद मनोज झा और सांसद जय प्रकाश के साथ लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे.
ऐतिहासिक शाही शादी का गवाह बना वेटनरी ग्राउंड
दो बड़े सियासी घराने एक दूसरे के बन गये रिश्तेदार
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद -राबड़ी देवी के बड़े बेटे एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ परिणय सूत्र में बंध गये. इसी के साथ बिहार के दो बड़े सियासी घराने एक दूसरे के रिश्तेदार बन गये. वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में भव्य समारोह के बीच तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आदि की मौजूदगी में करीब नौ बजे एक-दूसरे को वरमाला पहनाई . विवाह की अन्य रस्में रात को पौने एक बजे से शुभ मुहूर्त में चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर हुईं. इससे पूर्व दिन में भी वर और वधू के यहां कई रस्में निभाई गईं. दोनों को आशीर्वाद देने को सियासी हस्तियां पहुंचती रहीं.
बरात की तैयारी दोपहर से ही शुरू हो गयी. लालू के आवास पर दोपहर से ही बैंड बाजे और बराती जमा होने लगे थे. राबड़ी आवास के अंदर एक कोने में महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं. दूसरे छोर पर लालू प्रसाद खुद बैठ कर अतिथियों का स्वागत कर रहे थे. बीच में दूल्हे की गाड़ी को फूलों से सजाया जा रहा था. शाम करीब साढ़े चार बजे बैंड के इकट्ठा होते ही बरात निकलने की तैयारियां शुरू हो गयी. इस बीच, देश-प्रदेश से आये अतिथियों के आगमन का सिलसिला चलता रहा. सात बेटियों की बारात का स्वागत कर चुके राबड़ी आवास से रात 7.30 बजे पहली बरात निकली. लालू-राबड़ी खुद बड़े बेटे की बरात लेकर दस सर्कुलर रोड से निकले.
लालू परिवार अलग-अलग तीन गाड़ियों में था. सबसे अगली गाड़ी पर गुलाबी रंग का साफा पहने तेजस्वी यादव खुद सवार थे. बीच की गाड़ी पर मीसा भारती और दूसरी बहनें थी. तीसरी गाड़ी में आगे की सीट पर क्रीम कलर की शेरवानी और साफा पहले दूल्हा तेज प्रताप, उनके पीछे लालू प्रसाद और राबड़ी देवी बैठे थे. बारात में करीब दो दर्जन ऊंट, आधा दर्जन घोड़े और दो हाथी भी शामिल हुए. बरात में शामिल गाड़ियों की वजह से चितकोहरा गोलंबर से वेटनरी कॉलेज मैदान तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी. करीब सवा आठ बजे बरात वेटरनरी कालेज पहुंची. दुल्हन पक्ष शाम साढ़े छह बजे ही अपने आवास से निकल कर वेटनरी कॉलेज मैदान पहुंच गया.
यहां पूर्व मंत्री चंद्रिका राय और उनके परिवार ने बरातियों का स्वागत किया. दुल्हन और दूल्हा पक्ष के लिये अलग- अलग स्टेज बनी थी. सामने वीवीआईपी , वीआईपी और अन्य मेहमानों के लिये इंतजाम किये गये थे. बरात के स्वागत के बाद लालू यादव स्टेज पर पहुुंचे और हाथ जोड़कर सभी को विवाह में शामिल होने पर धन्यवाद दिया. इसके बाद जयमाला से पूर्व की रस्में हुईं. करीब नौ बजे जयमाला की रस्म पूरी हुई. इसके बाद वर वधू को आशीर्वाद देने का सिलसिला चला. जयमाला के बाद मेहमान चले गये तो वर और वधू पक्ष चंद्रिका राय के आवास पर पहुंचा. यहां वैदिक मंत्रोचार के बीच विवाह की रस्में हुईं.
हजारों लोगों ने खाई शाही दावत
पटना. तेज प्रताप की शादी के विशेष इंतजाम किये गये थे. हजारों लोगों ने शाही दावत का स्वाद चखा. सार्वजनिक वाहनों की पार्किंग का इंतजाम वेटनरी कॉलेज परिसर में था. हालांकि जयमाल खत्म होने के बाद वीआइपी गैलरी में बने स्टॉल में तोड़ फोड़ हुई.
नीतीश लालू-राबड़ी संग मुस्करा रहे थे, दूर से देख रहे थे शरद
इन्होंने बढ़ायी शोभा
बाहर से आने वाले प्रमुख अतिथियों में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव, एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व उनकी पत्नी अमृता राय, रालोद सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह, शरद यादव, राम जेठमलानी, शत्रुध्न सिन्हा, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, श्याम रजक व मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह सहित कई शामिल रहे.शादी में कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल पार्टी की ओर से प्रतिनिधित्व किया. वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से प्रतिनिधित्व किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रतिनिधि के तौर पर मंत्री फिरजाद हाकिम ने तेजप्रताप की शादी की शुभकामनाएं दी.
भीड़ ऐसी कि रैली का एहसास
यूं तो यह लालू सुप्रीमों के बेटे तेज प्रताप की शादी थी लेकिन राजद के समर्थकों के हुजूम से ऐसा महसूस हो रहा था जैसे यहां वेटनरी ग्राउंड में कोई रैली ही है. बड़ी संख्या में लगे स्टॉल भी कम पड़ गये.
जैसे ही ऐश्वर्या ने तेज के गले में जयमाला डाला स्क्रीन के सामने ही लोग तालियां बजाने लगे. सिटियां भी बजने लगीं. भीड़ उत्साहित थी और खुश थी. कई लोगों ने शादी समारोह के कपड़े ही पहने थे.
तेज की बारात बैंड बाजा और हाथी घोड़े के साथ निकली. उसके साथ गाड़ियों का काफिला था. भीड़ इतनी थी जाम की स्थित हो गयी. ओल्ड पंजाब बैंड सुल्तानगंज के द्वारा पेश फिल्मी गीतों पर लोग सराबोर थे.
पीली साड़ी में पूर्व सीएम को देख मुस्कराये लालू, प्रेम से छुलवाये महावर से रचे गोड़
लालू के आवास से अनुज शर्मा
पटना : आइये! आपको देश के कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में ले चलते हैं. लालू के आवास के बाहर समर्थकों की भीड़ है. बारात में जाने को हाथी खड़ा है. ऊंट भी आ चुके हैं. घोड़े भी आने को हैं. धीरे-धीरे कर बरात जुटना शुरू हो रही है. मुख्य द्वार पर राजस्थान की शहनाई भी गूंज रही है और झारखंड के लोक कलाकार ढांक -नगेड़ा शहनाई बाजा बजा रहे हैं. दुल्हन के घर तक तुरई लगाई जा चुकी हैं.
घड़ी दोपहर का एक बजा रही है. शनिवार के सूरज देवता पूरे गुस्से में है. इस कारण से 10 सर्कुलर रोड के अंदर टिनशेड आग से तप रहा है. ऊपर पंखा चल रहा है. नीचे लालू बैठे हैं. सामने से शहनाई की धुन के बीच पीली साड़ी पहनकर, मुस्कराती हुई पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी चली आ रही हैं. वह तेज प्रताप यादव का हाथ इस अंदाज में पकड़े हैं मानों उन्हाेंने कोई शरारत कर दी हो और वह बेटे की शिकायत लेकर लालू जी के पास आ रही है. पास आते ही वह तेज प्रताप का हाथ छोड़ देती हैं. अपनी साड़ी का पल्लू पकड़ती हैं. लालू यादव मुस्करा उठते हैं. महावर से रचे अपने दोनों पैरों को छोटी सी टेबुल पर रख देते हैं. राबड़ी देवी लालू जी के पैर छूने लगती हैं. एक बार ,दो बार, नहीं पूरे तीन बार. उनकी आंखों में लाज देखकर कहीं से भी नहीं लग रहा था कि जाने-अनजाने मेहमानों से भरी
महफिल में जो महिला जिस निसंकोचता से भारतीय परंपरा के आगे वह गर्वित- नतमस्तक हैं वह बिहार की सबसे शक्तिशाली हस्ती रहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ही हैं. राबड़ी देवी पैर छूकर जैसे ही हटती हैं लालू तेज प्रताप को गले लगा लेते हैं. भावुकता में दुलार टपकने लगता है, तेज प्रताप के गालों को चूमने लगते हैं. माथे पर पटवासी बांधे दूल्हा तेज प्रताप मुस्कराते शर्माते खड़े हो जाते हैं. नाते रिश्तेदारों में इस दृश्य को अपने
मोबाइल के कैमरे में कैद करने की ललक होड़ देख लालू कहते हैं , फोटो खींचना है, लो हम तीनों का खींचो और सभी के मोबाइल चलने लगते हैं. शहनाई फिर बजने लगती है. राबड़ी देवी फिर से तेज प्रताव का हाथ पकड़ लेती हैं और जिस रास्ते आईं थी उसी रास्ते लौटने लगती हैं. इसके साथ ही शुरू हो जाती हैं बरात निकलने से पहले की रस्में यानि बिलौकी की रस्में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें