Loading election data...

शादी के बाद समधी चंद्रिका राय के घर पहुंचे लालू ने लिया मछली-चावल का आनंद

पटना : राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय शनिवार की रात विवाह बंधन में बंध गये. शादी संपन्‍न होने के बाद रविवार कोलालूयादव के समधी चंद्रिका राय के आवास पर मछली-चावल भोज का आयोजन किया गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 7:33 PM

पटना : राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय शनिवार की रात विवाह बंधन में बंध गये. शादी संपन्‍न होने के बाद रविवार कोलालूयादव के समधी चंद्रिका राय के आवास पर मछली-चावल भोज का आयोजन किया गया. इस माैके पर लालू प्रसादने 5 सर्कुलर रोड स्थित चंद्रिका राय के आवास पहुंचे तथा बेटेतेजप्रताप और बहू ऐश्वर्या कीमौजूदगी में मछली चावल का लुफ्त उठाया. इस मौके पर उनके साथ राजद नेता शिवानंद तिवारी और दूसरे लोग भी मौजूद थे.

दरअसल, मछली को शुभ माना जाता हैऔर किसी भी शुभ कार्य के संपन्‍न होने पर लोग मछली-चावल का भोज करते हैं. चंद्रिका यादव ने भी बेटी ऐश्वर्या की शादी संपन्‍न होने के बाद अपने आवास पर मछली-चावल भोज का आयोजन कियाऔर अपने समधी लालू प्रसाद को भी आमंत्रित किया.जिसकेबाद अपने संबंधी का आमंत्रण स्वीकार करते हुए लालू प्रसाद उनके आवास पहुंच गये और मछली-चावल का आनंद लिया. इस मौके पर तेज प्रताप और ऐश्वर्या खुद मेहमानों को मछली भात खिलाते हुए नजर आए.

उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या के बहू बनते ही लालू परिवार के लिए कई खुशखबरीएकसाथ आयी है. ऐश्वर्या के ससुराल आने से पहले ही लालू प्रसाद यादव को इलाज कराने के लिएछह हफ्ते की प्रोविजनल बेल मिल गयी. वहीं दूसरी ओर राबड़ी देवी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर चयनित की गयी है. साथ ही तेजस्वी यादव पर से कोर्ट के अवमानना का केस भी हट गया. इन सबके मद्देनजर ऐश्वर्या के कदम को ससुराल के लिए शुभ मानाजा रहा हैं.

Next Article

Exit mobile version