सेतु पर टैंकर हुआ खराब एनएच पर भी जाम

पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु पर हाजीपुर की तरफ रविवार की दोपहर में ट्रक व टैंकर की लॉरी पाया संख्या 27 व 28 के बीच में खराब हो गये. नतीजतन जाम लग गया. दरअसल सेतु पर सुपर स्ट्रक्चर बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. इस कारण वाहनों का परिचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 5:05 AM
पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु पर हाजीपुर की तरफ रविवार की दोपहर में ट्रक व टैंकर की लॉरी पाया संख्या 27 व 28 के बीच में खराब हो गये. नतीजतन जाम लग गया.
दरअसल सेतु पर सुपर स्ट्रक्चर बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. इस कारण वाहनों का परिचालन महज एक लेन पर हो रहा है. नतीजतन जाम लग रहा है. सेतु के जाम का असर एनएच पर पड़ा. एनएच पर जाम जीरो माईल बड़ी पहाड़ी से लेकर पूरब में दीदारगंज चेक पोस्ट तक व पश्चिम में नंदलाल छपरा तक था, जबकि जाम से निजात दिलाने केलिए अतिक्रमण हटाने का अभियान भी एनएच पर चल रहा है.
जिलाधिकारी ने भी लिया जायजा
एनएच पर अतिक्रमण हटाने के दरम्यान जिलाधिकारी कुमार रवि, एसडीओ राजेश रौशन व कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने भी स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों का दल लगभग आधा घंटा से भी अधिक समय तक रह कर चल रहे अभियान को देखा. जिलाधिकारी ने अवैध ढंग से नाला पर बनाये गये चबूतरों को भी तोड़ने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version