किराना व्यवसायी के बेटे की हत्या में शामिल सरगना रवि गुप्ता समस्तीपुर में
रविवार की सुबह पुलिस की एक टीम हुई रवाना पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद इलाके में व्यवसायी दीनानाथ साव के बेटे बंटी साव की हत्या कर ढ़ाई लाख रुपये लूटने के मामले में फरार गिरोह का सरगना समस्तीपुर में है. सूत्रों के अनुसार समस्तीपुर में उसके होने की सूचना के बाद रविवार की सुबह […]
रविवार की सुबह पुलिस की एक टीम हुई रवाना
पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद इलाके में व्यवसायी दीनानाथ साव के बेटे बंटी साव की हत्या कर ढ़ाई लाख रुपये लूटने के मामले में फरार गिरोह का सरगना समस्तीपुर में है. सूत्रों के अनुसार समस्तीपुर में उसके होने की सूचना के बाद रविवार की सुबह पुलिस की एक टीम वहां रवाना हो गयी है.
हालांकि रवि गुप्ता के पकड़े जाने की सूचना नहीं है. पुलिस को जो मोबाइल नंबर हाथ लगे थे उसका अंतिम लोकेशन समस्तीपुर का निकला था. जिससे यह स्पष्ट है कि घटना को अंजाम देने के बाद लूट के रुपयों को लेकर रवि गुप्ता समस्तीपुर निकल गया. समस्तीपुर के वाहन चोर गिरोह में उसकी अच्छी पैठ है.
रवि गुप्ता पहले वाहन चोरी करता था और उसके बाद वह लूट की घटना को अंजाम देने लगा. जिसके कारण समस्तीपुर के वाहन चोर गिरोह से उसकी अच्छी जान-पहचान हो गयी थी. चोरी या लूटे गये वाहनों को वह समस्तीपुर के ही वाहन चोर गिरोह को सप्लाई करता था.
वह गिराेह वाहन लेने के बाद उसे या तो ग्रामीण इलाकों में बेच देता था या फिर नेपाल भिजवा देता था. पुलिस ने रवि गुप्ता के कई साथियों को पकड़ कर जेल भेज दिया लेकिन फिलहाल वह फरार है. रवि गुप्ता पर पहले से ही कई थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. उन केसों में भी पुलिस उसे खोज रही है.