पी चिदंबरम की विदेशों में अकूत संपत्ति का मामला, ‘कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर, राहुल दें जवाब’ : मंगल पांडेय

पटना : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में विदेशों में अपनी संपत्तियों का खुलासा न करने के लिए कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस का दोहरा चरित्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 6:06 AM
पटना : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में विदेशों में अपनी संपत्तियों का खुलासा न करने के लिए कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ गया है.
देश में कालेधन की बात करो विदेश में कालाधन जमा करो. उन्होंने कहा कि आयकर ने विदेशी संपत्ति का खुलासा न करने को लेकर पी चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘इंपोजिशन ऑफ टैक्स एक्ट 2015 के तहत चेन्नई के स्पेशल कोर्ट में चार चार्जशीट दाखिल की है.
पांडेय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह विदेशों में अपनी संपत्ति का खुलासा न करने को लेकर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार देते हुए ताउम्र चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी, ऐसे ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस की यूपीए सरकार में गृह और वित्त मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे पी चिदंबरम ने विदेशों में अपनी संपत्तियों का खुलासा न कर इंपोजिशन ऑफ टैक्स ऐक्ट 2015 का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि क्या नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के मामले में खुद जेल से बेल पर चल रहे राहुल गांधी, पी चिदंबरम पर अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं करने को लेकर एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई करेंगे.
राहुल को इसका जवाब देना चाहिए. पांडे ने कहा कि पी चिदंबरम एवं उनके परिवार की कई परिसंपत्तियां यूके और संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं, जिसका खुलासा न तो उन्होंने इनकम टैक्स रिकॉर्ड में किया है और न ही अपने किसी एफिडेविट में. आयकर द्वारा चेन्नई में स्पेशल कोर्ट के समक्ष दायर चार्जशीटों के मुताबिक चिदंबरम के परिवार के इन सदस्यों की यूनाइटेड किंगडम के कैंब्रिज में 5.37 करोड़ की और इसी देश में 80 लाख की एक और संपत्ति है.
अमेरिका में भी 3.28 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उन्होंने कहा कि यह भी पता चलता है कि चिदंबरम एवं उनके परिवार के पास लगभग 21 विदेशी एकाउंट्स हैं और लगभग 14 देशों में उनकी संपत्तियां हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और चिदंबरम लगातार कालेधन को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछते रहते हैं, लेकिन अपनी संपत्तियों का ब्योरा देने में हिचकिचाते हैं.

Next Article

Exit mobile version