…और लालू ने सपरिवार समधियाने में मछली-चावल का उठाया लुत्फ
पटना : लालू प्रसाद यादव बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी की विभिन्न रस्मों में मगन हैं. रविवार काे राजद सुप्रीमो ने सपरिवार समधियाने में मछली-चावल खाकर विवाह की रस्म को निभाया. शनिवार की रात काे तेज प्रताप यादव एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय परिणय सूत्र में बंध गये. वेटनरी […]
पटना : लालू प्रसाद यादव बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी की विभिन्न रस्मों में मगन हैं. रविवार काे राजद सुप्रीमो ने सपरिवार समधियाने में मछली-चावल खाकर विवाह की रस्म को निभाया. शनिवार की रात काे तेज प्रताप यादव एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय परिणय सूत्र में बंध गये. वेटनरी ग्राउंड में जयमाल और चंद्रिका राय के सरकारी आवास में फेरे, विदाई आदि रस्में हुईं.
रविवार की दोपहर को चंद्रिका राय के यहां शुभ का प्रतीक मानी जाने वाली मछली-चावल की रस्म निभायी गयी. समधी के आमंत्रण पर लालू -राबड़ी देवी अपने सभी बच्चों और दामाद, विधायक भोला यादव, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी आदि के साथ समधियाने पांच सर्कुलर रोड पहुंचे. करीब दो बजे मछली-चावल की दावत का आनंद लिया.