ICSE Board Results 2018 : बिहार में 97 प्रतिशत पास

पटना: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने सोमवार को अपराह्न तीन बजे अपने पोर्टल पर आइसीएसई 10वीं व आइएससी (12वीं) परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार मेंइस बार करीब 97 फीसद परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं. 10वीं के रिजल्‍ट में पटना स्थित सेंट पॉल स्‍कूल की अनन्‍यावाजपेयी को 98.8 फीसदी अंक आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 6:30 PM

पटना: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने सोमवार को अपराह्न तीन बजे अपने पोर्टल पर आइसीएसई 10वीं व आइएससी (12वीं) परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार मेंइस बार करीब 97 फीसद परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं. 10वीं के रिजल्‍ट में पटना स्थित सेंट पॉल स्‍कूल की अनन्‍यावाजपेयी को 98.8 फीसदी अंक आये हैं. अभी तक की जानकारी के अनुसार यह राज्‍य में सर्वाधिक है. सेंट पॉल के ही आलाेक रंजन को 98 तथा चंद्रशेखर कुमार को 97.2 फीसद अंक मिले हैं. वहीं बिहारमें पटना स्थित सेंट जोसेफ स्‍कूल की अधिकांश छात्राएं उत्‍तीर्ण हैं.

रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. रिजल्ट एसएमएस पर भी उपलब्‍ध है.इससेपहले पटना जोन के सीआइएससीई से संबद्ध सभी 16 स्कूलों के परीक्षार्थियों में रिजल्ट को लेकर काफी उत्‍सुकता दिखाई दी. परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजन भी रिजल्‍ट के इंतजार करते दिखे.

वहीं, 12वीं के रिजल्ट में लखनऊ के तीन छात्र ऑल इंडिया टॉपर रहे हैं. सीएमएस (लखनऊ) की राधिका चंद्रा, समन वहीद और साक्षी प्रद्युम्न ने 99.50 फीसद अंकों के साथ देश में टॉप किया है. लखीमपुर खीरी की लिपिका अग्रवाल भी 99.50 फीसद अंकों साथ देश में पहले स्‍थान पर हैं.

ये भी पढ़ें… ICSE & ISC Result : 12वीं साइंस में देश की 2nd टॉपर बनी बिहार की बेटी मीनाक्षी, कभी ट्यूशन नहीं पढ़ी

Next Article

Exit mobile version