चारा घोटाला आज औपबंधिक जमानत पर रिहा होने की संभावना
Advertisement
पटना : पेरोल की अवधि खत्म, लालू पहुंचे जेल
चारा घोटाला आज औपबंधिक जमानत पर रिहा होने की संभावना पटना : पेरोल की अवधि खत्म होने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद होटवार जेल में सरेंडर करने के लिए सोमवार की शाम पटना से रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट से वह शाम 5:30 बजे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार पहुंचे और अपने अपर डिवीजन सेल में […]
पटना : पेरोल की अवधि खत्म होने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद होटवार जेल में सरेंडर करने के लिए सोमवार की शाम पटना से रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट से वह शाम 5:30 बजे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार पहुंचे और अपने अपर डिवीजन सेल में चले गये. बताया जाता है कि शाम होने के कारण उनकी रिहाई से संबंधित कोई कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी थी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि मंगलवार को सारी कागजी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद वह औपबंधिक (प्रोविजनल) जमानत पर जेल
पेरोल की अवधि…
से रिहा हो जायेंगे और पटना लौट आयेंगे. वह बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिनों की पेरोल पर आये थे. रविवार को पेरोल की अवधि खत्म हो गयी. बीते शुक्रवार को कोर्ट ने इलाज के लिए उनकी छह हफ्ते की औपबंधिक जमानत मंजूर की थी. लालू प्रसाद अपने करीबी विधायक भोला यादव और एक परिचर के साथ इंडिगो की पौने चार बजे वाली फ्लाइट से पटना से रांची के लिए रवाना हुए. इससे पूर्व राजद के बड़े नेता उनसे मिलने घर पहुंचे. जो नेता घर नहीं पहुंचे, वे सीधे एयरपोर्ट पहुंच गये. लालू प्रसाद चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं. डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, और किडनी सहित कई बीमारियों से जूझ रहे पूर्व मुख्यमंत्री पेरोल पर रिम्स से पटना आये थे. रांची से पटना की दूरी अधिक होने के कारण उनको आने-जाने के लिए दो दिन अतिरिक्त दिये गये थे.
पीएम ने तेज प्रताप को दी बधाई, शाह ने लालू का पूछा हाल
पटना : लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को सोमवार को शादी के लिए प्रधानमंत्री का बधाई संदेश मिला. प्रधानमंत्री ने तेज प्रताप को जहां नवजीवन में प्रवेश की शुभकामनाएं दी हैं, वहीं यह भी बताया है कि निजी व्यस्तताओं के कारण वह शादी में शामिल नहीं हो सके. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी नवदंपति को शुभकामनाएं दी हैं. शाह ने लालू प्रसाद का कुशलक्षेम भी पूछा है.
इलाज के लिए मुंबई या दिल्ली जा सकते हैं लालू
पटना. छह हफ्ते की औपबंधिक जमानत पर आने के बाद लालू प्रसाद को इलाज के लिए दिल्ली या मुंबई के किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है. लालू प्रसाद भी दिल्ली में ही अपना इलाज कराना चाहते थे. जब उनको
इलाज के लिए मुंबई…
एम्स से छुट्टी दे दी गयी थी, तो लालू प्रसाद और उनके परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया था. परिवार लालू प्रसाद के बेहतर इलाज के लिए स्थायी जमानत लेने के लिए कानूनविदोें के संपर्क में हैं. बड़े भाई तेज प्रताप यादव की मटकोर की रस्म के दौरान नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने मीडिया को बयान भी दिया था कि वह पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. हमारी कोशिश है कि उनका इलाज दिल्ली या मुंबई के अच्छे अस्पताल में कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement