प्रदेश कांग्रेस की मजबूती में जुटे गोहिल, स्थायी अध्यक्ष की मांग
पटना : बिहार कांग्रेस की मजबूती व जनाधार बढ़ाने के लिए बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल अंदरुनी गुटबाजी दूर करने के लिए अपनी तरफ से सार्थक पहल की है. प्रदेश के नेताओं को अपने सारे मतभेद भुलाकर टीमवर्क के तहत बूथ, प्रखंड व जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने की बात कही. किसी तरह […]
पटना : बिहार कांग्रेस की मजबूती व जनाधार बढ़ाने के लिए बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल अंदरुनी गुटबाजी दूर करने के लिए अपनी तरफ से सार्थक पहल की है. प्रदेश के नेताओं को अपने सारे मतभेद भुलाकर टीमवर्क के तहत बूथ, प्रखंड व जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने की बात कही.
किसी तरह की समस्या का समाधान सभी पक्षों आपस में मिल–बैठ कर करने के टिप्स दिये. इसके लिए पार्टी के नेताओं के यहां सम्मान में दिये गये भोज में अन्य नेताओं के साथ शामिल होकर एकजुट करने का प्रयास किया. बिहार प्रभारी के निर्देश व दिये गये टिप्स का प्रदेश के नेताओं पर कितना असर होगा, यह तब दिखेगा जब बिहार प्रभारी फिर यहां आयेंगे.
दूसरी ओर गोहिल के जाने के बाद प्रदेश के नेता इस बात की चर्चा में व्यस्त हैं कि गुजरात से आकर संगठन को वह कितना एकजुट रख पायेंगे कहना मुश्किल है. ऐसे में जबकि प्रदेश में स्थायी अध्यक्ष नहीं हैं. कार्यकारी अध्यक्ष के सहारे संगठन को कितना गतिशील बना पायेंगे.