बिहार : जनता का भरोसा खोने वाले सत्ता के लिए पिछले दरवाजे से जोर लगा रहे हैं : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के भ्रष्ट शासन और समाज को बांटने की राजनीति को खारिज कर दिया है. भाजपा को सबसे बड़े दल के नाते नयी सरकार का नेतृत्व करने का अवसर दिया है. दक्षिणी राज्य में पार्टी की यह सफलता प्रधानमंत्री […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के भ्रष्ट शासन और समाज को बांटने की राजनीति को खारिज कर दिया है.
भाजपा को सबसे बड़े दल के नाते नयी सरकार का नेतृत्व करने का अवसर दिया है. दक्षिणी राज्य में पार्टी की यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन नीतियों का समर्थन है, जिससे मात्र चार साल के दौरान देश के किसानों, युवाओं, गरीबों और महिलाओं के जीवन में तेजी से बदलाव आया. जनता का भरोसा खोने वाले लोग सत्ता के लिए पिछले दरवाजे पर जोर लगा रहे हैं.
मोदी ने कहा कि बिहार यूपी के उपचुनाव तक चुनाव आयोग की वोटिंग मशीनें ठीक थीं और जिन पर 14 मई तक कोई आपत्ति भी नहीं दर्ज करायी गई थी. लेकिन 15 मई की दोपहर से संदेह प्रकट किये जाने लगे. चुनाव हो या मुकदमा, हारने पर संवैधानिक संस्थाओं को कोसना विपक्ष की आदत बन गयी है. कर्नाटक पराजय के बाद क्या मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग लाया जायेगा.