बिहार : पांच जून को होगा युवा जदयू का युवा संकल्प सम्मेलन

पटना : प्रदेश युवा जदयू राजधानी में पांच जून को युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन करेगा. इसको लेकर मंगलवार को बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा की अध्यक्षता में नवगठित युवा जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 7:30 AM
पटना : प्रदेश युवा जदयू राजधानी में पांच जून को युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन करेगा. इसको लेकर मंगलवार को बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा की अध्यक्षता में नवगठित युवा जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में युवा संकल्प सम्मेलन होगा.
राज्य के सभी पंचायतों से कम से कम दो युवा साथी इसमें भाग लेंगे. युवा संकल्प सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बनने से पहले प्रदेश में सिर्फ नौ प्रतिशत वन क्षेत्र था, जिसे वर्तमान सरकार ने 15 प्रतिशत पर लाया है.
सरकार का लक्ष्य है कि 2019 तक इसे 17 प्रतिशत तक किया जाये. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए युवा जदयू पूरे लगन से इस पर कार्य करेगा. युवा संकल्प सम्मेलन में युवा जदयू द्वारा कार्यकर्ताओं के बीच पांच हजार फलदार पौधे बांटे जायेंगे.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने नवगठित जिला अध्यक्षों एवं विस्तारीत प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी की. उन्होंने कहा कि दलित वर्ग के युवाओं के लिए सरकार द्वारा यूपीएससी एवं बीपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को 1,00,000 (एक लाख) एवं 50,000 (पचास हजार) रुपये देने की घोषणा की गयी है.
बैठक में विधायक अशोक सिंह, पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, पार्टी के महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी डाॅ नवीन कुमार आर्य व अनिल कुमार, प्रवीण चंद्रवंशी, प्रभात रंजन झा, प्रियरंजन पटेल, अरुण गुप्ता, भागीरथ कुशवाहा, पवन रजक, विलट सिंह कुशवाहा, अविनाश कुमार, दिनेश अरोड़ा, मो रिजवान अंसारी, अरविंद घोष, देवयानी दुबे, पंकज पटेल सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं नव मनोनित जिलाध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version