जीत कर्नाटक में, जश्न मना पटना में
पटना. सुदूर दक्षिण कर्नाटक में जैसे ही भाजपा ने जीत का परचम लहराया, वैसे ही मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रंग-गुलाल का दौर शुरू हो गया. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी. जश्न का माहौल रहा. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा और श्रम […]
पटना. सुदूर दक्षिण कर्नाटक में जैसे ही भाजपा ने जीत का परचम लहराया, वैसे ही मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रंग-गुलाल का दौर शुरू हो गया. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी. जश्न का माहौल रहा. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा और श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधायक नितिन नवीन सहित महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, संजय टाइगर, पंकज सिंह व बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद थे. पार्टी नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी बधाई दी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय को मध्य कर्नाटक की 37 सीटों का प्रभारी बनाया गया था.
पार्टी को इसमें 26 सीटों पर सफलता मिली है. विधान पार्षद संजय मयूख वार रूम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इधर, विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि कर्नाटक के चुनाव में जनता ने कांग्रेस के खिलाफ जनादेश दिया है. भाजपा विधायक डाॅ संजीव चौरसिया ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को स्वीकार कर विकास की गति को तेज करने के लिए भाजपा को वोट दिया है.