बलिया : अवैध रूप से बिहार ले जायी जा रही 28.56 लाख की शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

बलिया : पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने सिकंदरपुर कस्बे में घेराबंदी करके ट्रक में भर कर बिहार ले जायी जा रही 28 लाख 56 हजार रुपये मूल्य की अंगरेजी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक एसपी गांगुली ने बताया कि ट्रक में 886 पेटियों में शराब थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 1:19 PM

बलिया : पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने सिकंदरपुर कस्बे में घेराबंदी करके ट्रक में भर कर बिहार ले जायी जा रही 28 लाख 56 हजार रुपये मूल्य की अंगरेजी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक एसपी गांगुली ने बताया कि ट्रक में 886 पेटियों में शराब थी. इनमें 600 बोतल और 38400 शीशियां थीं.

थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी को सूचना मिली थी कि पंजाब निर्मित अंगरेजी शराब से लदा एक ट्रक आ रहा है. सूचना मिलते ही उन्होंने आबकारी विभाग को यह जानकारी दी. थानाध्यक्ष की सूचना पर कुछ देर में ही आबकारी निरीक्षक थाने आ गये और थानाध्यक्ष तथा आबकारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर चालक को पकड़ लिया. बाद में ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें शराब बरामद की गयी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर चालक परविंदर सिंह को जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version