बिहार सरकार को बर्खास्त करें राष्ट्रपति : तेजस्वी यादव

पटना : कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन के बाद भी भाजपा की सरकार बनने के संकेत मिलते ही बिहार की सियासत भी गरमा गयी है. नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने राष्ट्रपति से बिहार सरकार को बर्खास्त कर राज्य की सबसे अधिक विधायक वाली पार्टी राजद को सरकार बनाने का मौका देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2018 5:49 AM
पटना : कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन के बाद भी भाजपा की सरकार बनने के संकेत मिलते ही बिहार की सियासत भी गरमा गयी है.
नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने राष्ट्रपति से बिहार सरकार को बर्खास्त कर राज्य की सबसे अधिक विधायक वाली पार्टी राजद को सरकार बनाने का मौका देने की मांग की है. नेता विरोधी दल ने कहा है कि मैंने जेडीएस और राहुल गांधी से अपील की है, वह पूरे विपक्ष के साथ बेंगलुरु में धरना-प्रदर्शन करें. राजद भी उसमें शामिल होगा. सभी विपक्षी दलों के नेताओं से आग्रह है कि वे बेंगलुरु में एकजुट होकर आंदोलन करें.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा को सरकार बनाने का मौका सिर्फ इसलिए दिया जा रहा है कि उसके पास सबसे अधिक विधायक है तो इस आधार पर बिहार में राजद को भी सरकार बनाने का अवसर मिलना चाहिए. राजद के पास सर्वाधिक 80 विधायक हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कर्नाटक में ‘हाॅर्स ट्रेडिंग’ को बढ़ावा दे रही है. ये लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है. इधर, बुधवार को राजद और भाजपा में दिनभर ट्वीट वार होता रहा.
तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट किया ‘ देश के लोकतंत्र के लिए जरूरी है चुनाव तो भाजपा के लोकतंत्र के लिए जरूरी है छिनाव’. वहीं, भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने इस पर रिट्वीट किया कि ‘बंगाल में आपकी बुआ के डर तंत्र के आगे लोकतंत्र तालाब में तैरता पाया था’.

Next Article

Exit mobile version