12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 42 दिनों की जमानत पर रिहा हुए लालू, पहुंचे घर, किडनी का इलाज बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में करायेंगे

पटना/रांची : चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बुधवार को 42 दिनों की औपबंधिक जमानत पर रांची के होटवार जेल से रिहा हुए. इसके बाद शाम 7:15 बजे फ्लाइट से वह पटना पहुंचे. यहां दो-चार दिन आराम करने के बाद वह इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जायेंगे. परिवार के लोग डाॅक्टरों […]

पटना/रांची : चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बुधवार को 42 दिनों की औपबंधिक जमानत पर रांची के होटवार जेल से रिहा हुए. इसके बाद शाम 7:15 बजे फ्लाइट से वह पटना पहुंचे.
यहां दो-चार दिन आराम करने के बाद वह इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जायेंगे. परिवार के लोग डाॅक्टरों से मीटिंग फिक्स करने में लग गये हैं. 11 मई को झारखंड हाईकोर्ट ने उनके इलाज के लिए औपबंधिक जमानत मंजूर की थी. इससे पहले 10 मई को तीन दिनों के पेरोल पर लालू प्रसाद बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने पटना आये थे.
पेरोल की अवधि खत्म होने पर 14 मई को वह जेल लौट गये थे.विधायक भोला यादव इंडिगो की फ्लाइट सेलालू प्रसाद को लेकर पटना पहुंचे. लालू यादव की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर जहानाबाद के विधायक सुदय यादव और इक्का-दुक्का कार्यकर्ता ही पहुंचे थे. पिछली बार की तरह कार्यकर्ता और समर्थकों की भीड़ नहीं थी. एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने लालू से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने संकेतों से बताया कि वह कुछ नहीं बोलेंगे. कोर्ट ने जो शर्त रखी है, उसका पूरा पालन करेंगे. लालू के घर पहुंचते ही राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, विधायक शक्ति सिंह यादव व अन्य लालू से मिले.
इससे पहले रांची में बेल बांड से संबंधित कानूनी प्रक्रिया सिविल कोर्ट में पूरी की गयी. चारा घोटाले के तीन मामलों में सीबीआई के दो विशेष कोर्ट में लालू प्रसाद की ओर से 50-50 हजार रुपये के छह बेल बांड भरे गये. इसके साथ ही लालू से संबंधित रिलीज आॅर्डर अदालत से जारी हुआ. रिलीज आॅर्डर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार भेज दिया गया है.
उसके आधार पर लालू प्रसाद शाम 3:25 बजे रांची एयरपोर्ट के लिए निकले. इसके बाद 5:55 की फ्लाइट से पटना रवाना हुए. राजद की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, राजद प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, हजारीबाग के कार्यकर्ता भुनेश्वर पटेल, मसूद आलम बेलर बने़ तीन मामलों में अलग-अलग सभी जमानातदारों ने निजी मुचलके की जानकारी अदालत को दी़
इलाज के िलए जायेंगे बेंगलुरु, मुंबई व िदल्ली
लालू प्रसाद को शुगर, हार्ट, किडनी, चक्कर आना, शरीर में दर्द आदि 16 तरह की बीमारियां हैं. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद किडनी का इलाज बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में करायेंगे, जबकि हार्ट के इलाज के लिए मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल जायेंगे.
वहां पहले भी वह इलाज करा चुके हैं. राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव , तेज प्रताप यादव, मीसा भारती आदि परिवार के सभी लेागों की इच्छा है कि लालू काे जो-जो बीमारी है, उसका इलाज संबंधित बीमारी के उपचार के लिए प्रसिद्ध्र अस्पताल में कराया जाये. यही कारण है कि लालू कुछ बीमारियों के इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भी जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें