बिहार : कर्नाटक में सरकार गठन को देख तेजस्वी सदमे में : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव कर्नाटक में सरकार गठन को देख कर फिर से सदमे में दिख रहे हैं. इसलिए शुक्रवार को राज्यपाल से मिलने का वक्त भी लिया है. बिहार में विधानसभा चुनाव नवंबर 2015 में संपन्न हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 4:55 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव कर्नाटक में सरकार गठन को देख कर फिर से सदमे में दिख रहे हैं.
इसलिए शुक्रवार को राज्यपाल से मिलने का वक्त भी लिया है. बिहार में विधानसभा चुनाव नवंबर 2015 में संपन्न हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को जनता का जनादेश मिला था और जुलाई 2017 में महागठबंधन आपके भ्रष्टाचारी नीतियों के कारण बिखर गया था.
विधानसभा में आंकड़े के दावों पर नीतीश कुमार ने फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और सदन में विश्वासमत भी हासिल किया. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी बीरबल जैसी खिचड़ी पकाने का नामुमकिन प्रयास कर रहे हैं?
विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर चुकी सरकार को अस्थिर करने का कुचक्र रच रहे हैं? सपने रात में देखकर सुबह भूल जाना बेहतर होता है.
दिन में ऐसे सपने साझा करेंगे तो उपहास का पात्र बनेंगे. राजभवन में विधायकों की परेड कराने का दावा कर रहे हैं. क्या आपको इतना भी नहीं पता कि बहुमत सदन में साबित करना होता है. बाल मन को बड़ा करिये. जब महागठबंधन टूटा था उस आधी रात को भी राजभवन गये थे. राज्यपाल से मिले थे.
फिर राजभवन जाकर नयी सियासत क्या पब्लिसिटी के लिए है? तेजस्वी को भी पता है कि बहुमत जिसके पास था उसी के पास अभी भी है. शुक्रवार को राजभवन जाकर मीडिया में कवरेज तो बटोर लीजियेगा लेकिन आपकी यह सियासी खिचड़ी अधपकी ही रहेगी.

Next Article

Exit mobile version