कर्नाटक की तर्ज पर राजद का बिहार में सरकार बनाने का दावा, विधायकों के साथ आज राज्यपाल से मिलेंगे तेजस्वी

पटना : कर्नाटक में भाजपा सरकार बनते ही राजद ने बिहार में सरकार बनाने का दावा किया है. नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार की दोपहर एक बजे विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलेंगे. उनके साथ कांग्रेस का भी प्रतिनिधमंडल होगा. तेजस्वी राज्यपाल से मांग करेंगे कि जिस प्रकार कर्नाटक में सर्वाधिक विधायक वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 5:06 AM
पटना : कर्नाटक में भाजपा सरकार बनते ही राजद ने बिहार में सरकार बनाने का दावा किया है. नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार की दोपहर एक बजे विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलेंगे. उनके साथ कांग्रेस का भी प्रतिनिधमंडल होगा.
तेजस्वी राज्यपाल से मांग करेंगे कि जिस प्रकार कर्नाटक में सर्वाधिक विधायक वाली पार्टी को सरकार बनाने का अवसर दिया गया है, उसी नियम के तहत बिहार में भी राजद को सरकार बनाने का अवसर दिया जाये. इधर, तेजस्वी यादव ने शाम में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार का बनना लोकतंत्र के लिए काला दिन है. भाजपा सरकार बनाने के लिए हॉर्स ट्रेडिंग ही नहीं, दबंगई भी कर रही है.
जहां उसके दो विधायक जीतते हैं, वहां भी लोकतंत्र की हत्या कर अपनी सरकार बना लेती है. भाजपा और नीतीश से सवाल है कि क्या वो मानते हैं कि बिहार में उनसे गलती हुई है. कौन सा निर्णय सही है बिहार में उनका सरकार बनाना अथवा कर्नाटक में सरकार बनाना. बिहार में हम सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं प्री पोल सिंगल लार्जेस्ट ब्लॉक भी हैं.
भाजपा कर्नाटक में जादुई आंकड़ा कैसे जुटायेगी. वह विधायकों की खरीद फरोख्त करेंगे या ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर बहुमत जुटायेंगे. यूपीए के सभी घटक दलों को आगाह करते हुए कहा कि सभी बेंगलुरु पहुंचें और सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करें.
एनडीए के दलों से सवाल है कि जिस दल से लोकतंत्र काे खतरा है, क्या उसके साथ रहना उचित है. इधर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को राज्य भर में धरना दिया जायेगा. सभी गैर भाजपाई दलों को इसके लिए आमंत्रण दिया गया है.
एनडीए प्रत्याशी के हलफनामे को राजद बनायेगा मुद्दा : जोकीहाट से एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी मो मुर्शीद आलम के हलफनामे को राजद उनके ही खिलाफ प्रयोग करेगा.
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि जदयू प्रत्याशी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. नामांकन के साथ उन्होंने जो हलफनाम दिया है, उसमें भी इसका जिक्र है. इसे हम चुनावी मुद्दा बनायेंगे.

Next Article

Exit mobile version