Loading election data...

पहला रोजा पूरा, रमजान के पहले जुमे की नमाज आज, सज गया बाजार

पटना : गुरुवार को रमजान का पहला रोजा पूरा हो गया. पूरे दिन घरों एवं मस्जिदों में गहमागहमी रही. शाम होते ही लोग फल की खरीदारी के लिए बाजार में निकल पड़े. लोगों ने फलों की खरीदारी जम कर की. उधर बुधवार को ही तरावीह शुरू हो गयी. अंजुमन इस्लामिया हॉल में नमाजियों की सर्वाधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 5:16 AM
पटना : गुरुवार को रमजान का पहला रोजा पूरा हो गया. पूरे दिन घरों एवं मस्जिदों में गहमागहमी रही. शाम होते ही लोग फल की खरीदारी के लिए बाजार में निकल पड़े.
लोगों ने फलों की खरीदारी जम कर की. उधर बुधवार को ही तरावीह शुरू हो गयी. अंजुमन इस्लामिया हॉल में नमाजियों की सर्वाधिक भीड़ है. इसी प्रकार फुलवारीशरीफ के जन्नतुल सिफा मैरेज हॉल में नमाजियों की काफी भीड़ देखी गयी. खानकाह मुजीबिया, लालमिया की दरगाह, इसापुर पुरानी मस्जिद में तरावीह की नमाज शुरू हो गयी है.
नमाज व रोजा फर्ज है, करें इबादत
खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जदानशीं सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनएमी ने कहा कि नमाज व रोजा को फर्ज है. रमजान के पहले दिन गुरुवार को तकरीर करते हुए कहा कि रमजान के पाक महीने में अल्लाह रहमत की बारिश करती है.
पूरे रमजान माह तीन हिस्से में बंटा है. पहला दस दिन रहमत अर्थात अल्लाह की कृपा व दया की प्राप्ति का घोतक है. दूसरा दस दिन मगफिरत अर्थात क्षमा की प्राप्ति का घोतक है, जबकि तीसरे दस दिन नरक की अग्नि से बच जाने का घोतक है. इस दस दिनों में अल्लाह की इबादत एकाग्रता से करनी चाहिए. अल्लाह ने रहमत व बरकतों वाले रमजान में अपने बंदों को बेइंतिहा न्यामतों से नवाजा है.
सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनएमी
मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जदानशीं
राज्यपाल और सीएम ने दी मुबारकबाद
पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रमजान पर सभी बिहारवासियों, विशेषत: मुसलमान भाई–बहनों को मुबारकबाद दी है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रमजान के पवित्र महीने के प्रारंभ होने पर राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजान का महीना रहमतों का महीना है.
मुख्यमंत्री ने खुदा से दुआ की कि खुदा तमाम रोजेदारों की दुआओं को कबूल करें और हम सबों के बीच मेल-मोहब्बत एक-दूसरे के प्रति आदर, सद्भाव, इज्जत की भावना को बढ़ाये.
तेजस्वी, राबड़ी ने रमजान की दी शुभकामना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुबारक महीना रमजान शुरू होने पर राज्यवासियों विशेष कर मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामना दी. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी रमजान की बधाई राज्यवासियों को दी है.

Next Article

Exit mobile version