पटना : 5 से 15 रुपये किराया, गांधी मैदान-एम्स रूट पर हर 15 मिनट पर बस, सुबह छह से रात 10 बजे तक सेवा

पटना : 19 मई से गांधी मैदान-एम्स रूट पर हर 15 मिनट पर राज्य पथ परिवहन निगम की बसें मिलेंगी. गुुरुवार को फुलवारी ब्लॉक से बस में बैठकर नये रूट का निरीक्षण परिवहन सचिव सह प्रशासक, बीएसआरटीसी संजय अग्रवाल ने किया. उन्होंने बताया कि इसके लिए पथ परिवहन निगम इस रूट में 15 बसें चलाएगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 5:31 AM
पटना : 19 मई से गांधी मैदान-एम्स रूट पर हर 15 मिनट पर राज्य पथ परिवहन निगम की बसें मिलेंगी. गुुरुवार को फुलवारी ब्लॉक से बस में बैठकर नये रूट का निरीक्षण परिवहन सचिव सह प्रशासक, बीएसआरटीसी संजय अग्रवाल ने किया.
उन्होंने बताया कि इसके लिए पथ परिवहन निगम इस रूट में 15 बसें चलाएगा. बांकीपुर दानापुर रूट की सफलता के बाद अब बीएसआरटीसी ने गांधी मैदान-फुलवारी-एम्स रूट पर परिचालन करने का निर्णय लिया है. नयी सेवा का उद्घाटन परिवहन मंत्री 19 मई को सुबह 10 बजे फुलवारी शरीफ में करेंगे.
इस रूट पर चलने वाली बसें गांधी मैदान से पटना जंक्शन होते हुए विधानसभा और वहां से गर्दनीबाग फ्लाइओवर पार कर चितकोहरा व अनिसाबाद मोड़ होते हुए महावीर कैंसर संस्थान, फुलवारी ब्लॉक, फुलवारी मोड़, वाल्मी और वहां से एम्स तक जायेंगी. बसों का परिचालन सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक होगा.
हर दिन पांच हजार यात्री ले सकेंगे लाभ : नये रूट पर बसों से हर दिन पांच हजार यात्रियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इससे पटना शहर के मुख्य हिस्से से इलाज के लिए महावीर कैंसर संस्थान और एम्स जाने वाले मरीजों को विशेष राहत मिलेगी और बिना तीन-चार जगह ऑटो बदले वे सीधे अस्पताल तक पहुंच पायेंगे.
पटना एम्स के डॉक्टरों व सहायक चिकित्साकर्मियों ने भी नयी सेवा का स्वागत किया है. विदित हो कि इन दिनों इस रूट में प्राइवेट सिटी बसों की स्थिति बहुत बुरी है और वह भी केवल फुलवारी तक चलती हैं, जबकि ऑटो रिक्शा महंगा है.
नये रूट में कारगिल चौक से एम्स तक 14 स्टॉपेज : नये रूट में कारगिल चौक, गांधी मैदान व एम्स समेत 14 स्टॉपेज हैं. न्यूनतम किराया पांच रुपये, जबकि अधिकतम किराया 15 रुपये तय किया गया है. बेटिकट यात्रियों को जुर्माना भी देना होगा.
आधी सीटें महिलाओं के लिए होंगी आरक्षित : नये रूट में 32 सीटर टू बाई टू बस चलाया जायेगा, जिसमें 16 सीट महिला सीट के रूप में आरक्षित होंगी. साथ ही, सीनियर सिटीजन, विकलांग व ट्रांसजेंडर के लिए भी एक-एक सीट आरक्षित रहेगी.
जीपीएस व सीसीटीवी से लैस
नये रूट में चलने वाली सभी 15बसें ऑटो क्लोजर गेट औरजीपीएस से लैस होंगी. साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कैमरे भी लगे होंगे.
किराया दर
स्थान किराया
कारगिल से सतमूर्ति तक 5
पुराना सचिवालय 6
चितकोहरा, अनिसाबाद 8
खोजा इमली, महावीर कैंसर 10
फुलवारी चौक 12
वाल्मी 14
एम्स 15

Next Article

Exit mobile version