17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP के सिपाही ने ट्वीट कर अफसरों पर लगाये गंभीर आरोप, 16 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, ट्वीट में बिहार का भी जिक्र

नोएडा : उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही द्वारा अपराध रोकने के लिए गठित क्राइम ब्रांच के अफसरों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी से लेकर जिले के पुलिस कप्तान तक को किये गये ट्वीट पर कार्रवाई करते हुए 16 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर […]

नोएडा : उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही द्वारा अपराध रोकने के लिए गठित क्राइम ब्रांच के अफसरों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी से लेकर जिले के पुलिस कप्तान तक को किये गये ट्वीट पर कार्रवाई करते हुए 16 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया तथा इस मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं.

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि एक सिपाही ने अपराध रोकने के लिए गठित क्राइम ब्रांच के अफसरों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी से लेकर जिले के पुलिस कप्तान तक को ट्वीट किया है. ट्वीट में पुलिस अधिकारियों, कर्मियों आदि पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने बताया कि सिपाही के ट्वीट को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर सहित 16 पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है.

क्या है ट्वीट में

ट्वीट में कहा गया है कि क्राइम ब्रांच के अधिकारी हर माह रिश्वत के रूप में लाखों रुपये वसूलते हैं. ट्वीट में फोन नंबर देकर बताया गया है कि क्राइम ब्रांच के लोग कहां-कहां से रिश्वत लेते हैं. ट्वीट में नकली सीमेंट बेचनेवालों, होटल चलानेवाले, सरिया चोरी करनेवाले, नकली डीजल बेचनेवालों, सट्टा जुआ चलानेवालों तथा और भी कई तरह के अनैतिक कार्य करनेवाले लोगों से वसूली जानेवाली रकम का ब्योरा दिया गया है. इस ट्वीट के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. ट्वीट में जनपद में तैनात एसपी स्तर के एक अधिकारी पर प्रतिमाह 25 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है.

ट्वीट में बिहार का भी जिक्र

सिपाही ने हाल ही में हुई नोएडा पुलिस की उस मुठभेड़ पर भी सवाल उठाया है, जिसमें श्रवण नामक बदमाश मारा गया था. सिपाही ने लिखा है कि श्रवण का ‘एनकाउंटर’ करवानेवाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये दिये जा चुके हैं. साथ ही 50 हजार रुपये अभी और देने हैं. ट्वीट में पुलिस अधिकारियों द्वारा बिहार के लिए बुक कराये गये एक लाख रुपये के एयर टिकट का जिक्र भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें