24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar के राज्यपाल बोले- राजीव गांधी ईमानदार थे, लेकिन गलत लोगों से घिरे हुए थे; जानें कांग्रेस की प्रतिक्रिया

पटना : बिहार के राज्यपाल सत्य पाल मलिक नेशुक्रवार को कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक अच्छे और ईमानदार व्यक्ति थे, जो अपने आसपास मौजूद गलत लोगों के चलते संकट में पड़ गये. वहीं, इस बयान पर हर किसी को आरएसएस के चश्मे से नहीं देखने को लेकर कांग्रेस ने मलिक का शुक्रिया अदा […]

पटना : बिहार के राज्यपाल सत्य पाल मलिक नेशुक्रवार को कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक अच्छे और ईमानदार व्यक्ति थे, जो अपने आसपास मौजूद गलत लोगों के चलते संकट में पड़ गये.

वहीं, इस बयान पर हर किसी को आरएसएस के चश्मे से नहीं देखने को लेकर कांग्रेस ने मलिक का शुक्रिया अदा किया.

मालूम हो कि मलिक पूर्व सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. राजीव गांधी के प्रति उनका यह विचार भगवा पार्टी के कई नेताओं के विचारों से उलट है, जिन्होंने बोफोर्स कांड को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है.

राज्यपाल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि सार्वजनिक जीवन में यदि आप गलत लोगों से घिरे रहते हैं तो यह अक्सर आपको नुकसान पहुंचाता है.

बोफोर्स घोटाला का जिक्र करते हुए मलिक ने कहा कि राजीव गांधी एक अच्छे और ईमानदार व्यक्ति थे लेकिन वह कुछ गलत लोगों से घिरे हुए थे और उन्हें बचाने की कोशिश में संकट में पड़ गये.

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी किन लोगों से घिरे हुए थे.

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी प्रमुख कौकब कादरी ने कहा कि राज्यपाल की टिप्पणी इस तथ्य को पुख्ता करती है कि लंबे समय तक भाजपा से जुड़े रहने के बावजूद वह मूल रूप से एक समाजवादी हैं और उन्हें हर किसी को आरएसएस के चश्मे से देखने की आदत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें