बिहार : तेजस्वी का एक दिवसीय ड्रामा खत्म हुआ : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का एक दिवसीय ड्रामा शो खत्म हो गया. बैठक, राजभवन मार्च और फिर धरना, सबकुछ तेजस्वी जी ने एक ही दिन में निबटा लिया. वह इस बात को लेकर खुश हैं कि इसी बहाने उनको मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 7:37 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का एक दिवसीय ड्रामा शो खत्म हो गया. बैठक, राजभवन मार्च और फिर धरना, सबकुछ तेजस्वी जी ने एक ही दिन में निबटा लिया. वह इस बात को लेकर खुश हैं कि इसी बहाने उनको मीडिया में पब्लिसिटी मिल गयी. पर उनको यह बताना चाहिए कि विधानसभा में उनके बहुमत का क्या हुआ? वह राजभवन में विधायकों की परेड कराने चले थे.
पर सहयोगी दलों को छोड़ भी दिया जाये तो खुद की पार्टी के पूरे विधायक भी उनके साथ राजभवन नहीं पहुंचे. कहीं यह राजद में असंतोष ज्यादा तो नहीं बढ़ गया है, जिसकी झलक राजभवन मार्च में दिखी. जदयू नेता ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव सहयोगी दलों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास गये थे, लेकिन क्या राजद के विधायक दल एकजुट हैं?
उनके पास यह जानकारी है कि राजद के ज्यादातर विधायक नया घर तलाश रहे हैं. वह 111 विधायकों के साथ होने का दावा कर रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी में ही भगदड़ मचने वाली है.
तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष हैं. उनको लोकतंत्र के मूल्यों को समझना होगा. किसी दूसरे दल में तोड़फोड़ की राजनीति से उनको ही नुकसान होगा. जिस तरह उन्होंने जदयू के विधायकों के संपर्क में रहने का दावा किया वह उनके हल्केपन को दर्शाता है. बिहार में बहुमत का आंकड़ा 122 है. क्या तेजस्वी फिर से 111 विधायकों का समर्थन लेकर चुटकुला सुनाने राजभवन गये थे? बिहार की जनता आपके इस ड्रामे को अच्छी तरह से समझ रही है.

Next Article

Exit mobile version