बिहार : महागठबंधन के विधायकों के साथ राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव

तकनीक की मदद से पारदर्शी होगी सेवा सरकार बनाने का मौका देने के लिए निकाला मार्च पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार की दोपहर में करीब सवा एक बजे महागठबंधन के नेता और विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की. अपने आवास से मार्च करते हुए राजभवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 7:49 AM
तकनीक की मदद से पारदर्शी होगी सेवा
सरकार बनाने का मौका देने के लिए निकाला मार्च
पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार की दोपहर में करीब सवा एक बजे महागठबंधन के नेता और विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की. अपने आवास से मार्च करते हुए राजभवन पहुंचे तेजस्वी यादव ने 111 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा.
साथ ही राज्यपाल को एक मांग पत्र भी साैंपा. राज्यपाल से कर्नाटक की तर्ज पर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी और प्री-पोल ब्लॉक होने के नाते सरकार बनाने का अवसर देने की मांग की. तेजस्वी ने यह भी कहा कि सरकार बनाने का मौका मिलते ही वह बहुमत साबित कर देंगे. जादुई आंकड़ा 122 पूरा करने के लिए जदयू के नाराज 11 से अधिक विधायक उनके संपर्क में हैं. राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी पार्टी विधायकों के साथ गर्दनीबाग में आयोजित धरना में शामिल हुए.
अब राज्यपाल के निर्णय का इंतजार : तेजस्वी : महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता और विधायक दोपहर पौने एक बजे नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पर जुटे. इसमें राजद के शिवानंद तिवारी, डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, शक्ति सिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी और सदानंद सिंह, भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे एमएलसी संतोष सुमन प्रमुख रूप से शामिल थे.
ये सभी एक बजे तेजस्वी के पांच देशरत्न मार्ग से मार्च करते हुए करीब सवा एक बजे राजभवन पहुंचे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया को कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया गया है. राज्यपाल ने इस मामले में जल्दी ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.
उनके निर्णय का इंतजार हम कर रहे हैं. इसके बाद ही आगे कोई कदम उठायेंगे. उन्होंने राज्यपाल को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्हें मिलने का समय दिया गया. उनका दावा था कि बहुमत साबित करने का मौका मिलने पर वह आसानी से फ्लोर टेस्ट पास कर लेंगे.
घटक दलों के विधायकों और नेताओं के साथ मार्च करते हुए पहुंचे राजभवन, 111 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप जदयू के नाराज विधायकों के जरिये फ्लोर टेस्ट पास करने का किया दावा, गर्दनीबाग में विधायकों के साथ दिया धरना
महागठबंधन के ये नेता हुए शामिल
मार्च और राज्यपाल से मिलने वालों में कांग्रेस के विधायकों में विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, मदन मोहन झा, राजेश राम, अमिता भूषण, एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र, अजीत शर्मा, उदय शंकर दुबे, बंटी चौधरी, अमित कुमार. वहीं, भाकपा माले की ओर से सत्यदेव और राजद से अनूप मेहता, शिवचंद्र राम, गीता देवी, सुदय यादव, समता देवी, प्रेमा चौधरी, राजेंद्र राम, अब्दुल बारी सिद्दीकी, डाॅ शमीम, डाॅ राजेश, सूबेदार दास आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version