7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सरिया के दाम बढ़ने से रियल इस्टेट पर पड़ी मार

जनवरी से अबतक 30% से अधिक की तेजी पटना : सरिया का दाम बढ़ने से अपना घर बनाने का सपना बिखरता नजर आ रहा है. रियल एस्टेट का कारोबार भी ठहर सा गया है. कमजोर मांग के बीच सरिया के दाम में खासी तेजी दर्ज की जा रही है. इस वर्ष जनवरी से लेकर अब […]

जनवरी से अबतक 30% से अधिक की तेजी
पटना : सरिया का दाम बढ़ने से अपना घर बनाने का सपना बिखरता नजर आ रहा है. रियल एस्टेट का कारोबार भी ठहर सा गया है. कमजोर मांग के बीच सरिया के दाम में खासी तेजी दर्ज की जा रही है. इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक सरिया के दाम में 30 फीसदी से अधिक की तेजी आ गयी है.
जानकारों का कहना है कि स्टील उत्पादक क्षेत्र में कच्चा माल की कमी का असर भाव पर देखने को मिल रहा है. कच्चे माल की चाइना से ज्यादा मांग बतायी जा रही है. खुदरा बाजार में भी मांग कमजोर है. सरिया कारोबारियों का कहना है कि राज्य में बड़े पैमाने पर सरकारी क्षेत्र में जो कंस्ट्रक्शन के काम चल रहे हैं. उसमें सरिया की मांग बनी हुई है.
रियल इस्टेट का धंधा पड़ा मंदा: बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पटना) के पूर्व अध्यक्ष एन के ठाकुर ने बताया कि पहले बालू नहीं मिलने के कारण रियल इस्टेट का निर्माण कार्य ठप सा हो गया था. उसके बाद अब सरिया ने कारोबार को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है.
फ्लैट निर्माण की लागत बढ़ रही है, लेकिन फ्लैट की कीमत यथावत तो है ही बुकिंग और बिक्री का अनुपात काफी कम हो गया है. स्टील कारोबार पर जीएसटी लागू होने से पूर्व सरिया पर पांच फीसदी का टैैक्स लगता था. जीएसटी लागू होने के बाद स्टील 22 फीसदी कर के स्लैब में था, लेकिन संशोधन के बाद स्टील को 18 फीसदी के स्लैब में रखा गया है.
लेकिन, इसके बाद भी स्टील के भाव भाव बढ़ते जा रहे हैं. सरिया कारोबारी रंजीत कुमार बताते हैं कि सरिया के भावों में अप्रत्याशित तेजी आती जा रही है. जनवरी से अब तक 30 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है. जीएसटी से स्टील के कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ा है. जबकि सरकार सबको मकान बनाने का सपना दिखाती है. यह कहीं से न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें