तीन दिवसीय प्रवास पर 22 को पटना आयेंगे भागवत
पटना. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक डॉ मोहन राव भागवत तीन दिन के प्रवास पर 22 मई को पटना आ रहे हैं. सर संघचालक का यह प्रवास नवादा में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग के लिए है. वे 22 मई की सुबह पटना आयेंगे और उसी दिन नवादा के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. […]
पटना. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक डॉ मोहन राव भागवत तीन दिन के प्रवास पर 22 मई को पटना आ रहे हैं. सर संघचालक का यह प्रवास नवादा में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग के लिए है. वे 22 मई की सुबह पटना आयेंगे और उसी दिन नवादा के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. 25 मई को वापस पटना आयेंगे और देर रात को पटना से रवाना हो जायेंगे.