पटना : ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय का सर्वर डाउन

पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय में सर्वर डाउन रहने के कारण कार्यालय का कामकाज लगभग 5 घंटे तक ठप रहा. इससे सबसे अधिक परेशानी दूरदराज से आनेवाले पेंशनभोगी सदस्य सहित अंशधारकों को उठानी पड़ी. शुक्रवार को कार्यालय खुलने के कुछ देर बाद ही सर्वर डाउन हो गया. कर्मचारियों द्वारा बार-बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 8:34 AM
पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय में सर्वर डाउन रहने के कारण कार्यालय का कामकाज लगभग 5 घंटे तक ठप रहा. इससे सबसे अधिक परेशानी दूरदराज से आनेवाले पेंशनभोगी सदस्य सहित अंशधारकों को उठानी पड़ी. शुक्रवार को कार्यालय खुलने के कुछ देर बाद ही सर्वर डाउन हो गया. कर्मचारियों द्वारा बार-बार लोगों को आश्वासन दिया जाता रहा कि कुछ देर में सर्वर ठीक हो जायेगा.
बैठ जाइए, लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी सर्वर ठीक नहीं हुआ. इसके बाद अंशधारक व पेंशनभोगियों में आक्रोश देखा गया. लोगों का कहना है कि पिछले चार-पांच दिनों से सर्वर डाउन चल रहा है. सर्वर आता है तो कुछ लोगों का काम होता है बाकी लोगों को बिना काम ही वापस लौटना पड़ रहा है.
चार-पांच दिनों से बनी हुई है समस्या : शंकर तिवारी ने बताया कि पिछले दो दिन से लौट कर जा रह हूं. आज तो चार घंटों से भूखे-प्यासे बैठा हूं. इस तरह दर्जनों पेंशनभोगी अपने डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र को अपडेट कराने के इंतजार में बैठे थे.
मिली जानकारी के अनुसार 11.30 से शाम 4 बजे तक ईपीएफाअो कार्यालय का सर्वर ठप रहा. ईपीएफओ कार्यालय में इंटरनेट सेवा बीएसएनएल से जुड़ा है. इस संबंध में पटना के क्षेत्रीय आयुक्त से संपर्क किया गया तो बताया गया कि सर अभी मीटिंग में है.
मिली जानकारी के अनुसार सर्वर डाउन रहने के कारण कार्यालय का अांतरिक कार्य भी पूरी तरह बाधित रहा. सर्वर डाउन की समस्या पिछले चार-पांच दिनों से बनी हुई है. जब परेशानी बढ़ती है, तो आईटी इंजीनियर आते हैं केवल एक ही लीज लाइन रहने के कारण यह समस्या बार-बार आ रही है.

Next Article

Exit mobile version