पटना : रेलवे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को मिला वेंटिलेटर
पटना : वेंटिलेटर के अभाव में अब मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर नहीं होना पड़ेगा. पटना जंक्शन स्थित करबिगहिया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही अब मरीजों को दो वेंटिलेटर की सुविधा मिल जायेगी. दरअसल पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनूप कुमार व इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव की देख रेख […]
पटना : वेंटिलेटर के अभाव में अब मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर नहीं होना पड़ेगा. पटना जंक्शन स्थित करबिगहिया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही अब मरीजों को दो वेंटिलेटर की सुविधा मिल जायेगी.
दरअसल पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनूप कुमार व इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव की देख रेख में शुक्रवार को वेंटिलेटर सिस्टम का लोकार्पण किया गया. वहीं जानकारी देते हुए महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि वेंटिलेटर की मांग यूनियन लंबे समय से करती आ रही है. जिसे पूरा कर दिया गया है.
वहीं यूनियन के युवा सचिव नीरज कुमार व शाखा मंत्री सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे अस्पताल में अब दो वेंटिलेटर की सुविधा मिल गयी है. इससे अब गंभीर मरीजों का इलाज संभव हो गया है. इस मौके पर यूनियन के मीडिया प्रभारी एके शर्मा आदि कई लोग मौजूद थे.