16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री समेत दो लोगों की सड़क हादसे में मौत

बलिया (उप्र) / पटना : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र के बासडीह-मनियर मार्ग पर छितौनी गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री मनीषा राय (45) की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक एसपी गांगुली ने बताया कि वाराणसी निवासी मनीषा राय भोजपुरी फिल्मों में सह अभिनेत्री थीं. वह […]

बलिया (उप्र) / पटना : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र के बासडीह-मनियर मार्ग पर छितौनी गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री मनीषा राय (45) की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक एसपी गांगुली ने बताया कि वाराणसी निवासी मनीषा राय भोजपुरी फिल्मों में सह अभिनेत्री थीं. वह एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सहयोगी संजीव मिश्र के साथ बाइक पर सवार होकर मनियर जा रही थी. उन्होंने बताया कि बाइक बासडीह से आगे छितौनी के पास पहुंची ही थी कि बलिया की ओर जा रही कार ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में अभिनेत्री की मौके पर ही मौत हो गयी और बाइक चालक घायल हो गया. चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया.

भोजपुरी में बढ़ती अश्लीलता खिलाफ मनीषा राय सक्रिय थी. पिछले दिनों आयी थी भोजपुरी की शॉर्ट फिल्म ‘कोहबर’. इस फिल्म में नायक की भूमिका राजू उपाध्याय और नायिका की भूमिका मनीषा राय ने निभायी थी. फिल्म को खूब सराहना मिली. यह शॉर्ट फिल्म इतनी पसंद की गयी कि फीचर फिल्म बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया. बताया जाता है कि ‘कोहबर’ के शेड्यूल को लेकर ही मनीषा और संजीव मिश्रा शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. मनीषा की एक अन्य शॉर्ट फिल्म ‘ब्यूटीफुल’ को लोगों ने 46.9 लाख से ऊपर यू-ट्यूब पर देख चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें