येदियुरप्पा ने अटल जी की परंपरा का किया पालन : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक में राज्यपाल ने न सबसे बड़ी पार्टी के नेता वीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का अवसर पहले देने में कोई गलती की और न उन्हें दो सप्ताह का समय देने से कोई आसमान टूट पड़ा था, लेकिन सत्ता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 8:20 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक में राज्यपाल ने न सबसे बड़ी पार्टी के नेता वीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का अवसर पहले देने में कोई गलती की और न उन्हें दो सप्ताह का समय देने से कोई आसमान टूट पड़ा था, लेकिन सत्ता के लिए व्याकुल लोगों की अर्जी पर एक मुश्किल काम के लिए समय जितना कम कर दिया गया था, उसमें मुख्यमंत्री का इस्तीफा ही सम्मानजनक विकल्प था. येदियुरप्पा ने शक्ति परीक्षण के बजाय अटल जी की परंपरा का पालन किया.

सुशील मोदी ने अपने एक अगले ट्वीट में कहा कि कर्नाटक में राज्यपाल का फैसला जिन्हें गलत लगा, वे भूल गये कि 2005 में झारखंड के राज्यपाल ने कांग्रेस-झामुमो गठबंधन को बहुमत साबित करने के लिए 15 नहीं, पूरे 19 दिनों का वक्त दिया था. फिर भी भाजपा ने आधी रात में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया था. जब सत्ता जाती है तब आपातकाल लगाने वालों को लोकतंत्र की याद आती है.

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, बिहार और गोवा की सरकारें महीनों पहले सदन में बहुमत सिद्ध कर चुकी हैं. वे अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही हैं, लेकिन प्रचार पाने के लिए हताश विपक्ष बिना संख्याबल के राजभवन जाकर अस्थिरता का वातावरण बनाना चाहता है. एनडीए की सरकारें राजद-कांग्रेस की मेहरबानी से नहीं चल रही हैं. बहुमत होता तो वे सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाते, सड़क पर धरना-प्रदर्शन नहीं करते.

सुशील मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 222 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में मात्र 38 विधायकों की पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री बनाने के लिए 78 विधायकों की पार्टी का बिन मांगे समर्थन करना और 104 विधायकों की सबसे बड़ी पार्टी को सत्ता से बाहर रखने की जिद करना क्या लोकतंत्र का सम्मान है?

ये भी पढ़ें…कर्नाटक में भाजपा की सरकार गिरने पर बिहार मेंतेजहुई सियासी बयानबाजी, जानें…किसने क्या कहा

Next Article

Exit mobile version