पटना : लालू की तबियत बिगड़ी जायेंगे मुंबई व बेंगलुरु
डाॅक्टरों ने जांच कराने और दर्द और चक्कर आने की दवा देने के बाद अस्पताल से घर भेजा पटना : 42 दिनों की प्रोविजनल बेल पर बाहर आये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की शनिवार सुबह जगते ही तबियत खराब हो गयी. सीने में दर्द ,चक्कर आने और घबराहट होने पर पारिवारिक चिकित्सक को बुलाया गया. […]
डाॅक्टरों ने जांच कराने और दर्द और चक्कर आने की दवा देने के बाद अस्पताल से घर भेजा
पटना : 42 दिनों की प्रोविजनल बेल पर बाहर आये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की शनिवार सुबह जगते ही तबियत खराब हो गयी. सीने में दर्द ,चक्कर आने और घबराहट होने पर पारिवारिक चिकित्सक को बुलाया गया. कुछ देर बाद ही लालू को आइजीआइएमएस में भर्ती करा दिया गया. उपचार के के दौरान उनकी कई जांच करायी गयी. इसके बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद मंगलवार को मुंबई रवाना होंगे. उनका एशियन हार्ट हॉस्पिटल में हार्ट का इलाज होगा. वहीं से ग्लोबल हॉस्पिटल में किडनी का इलाज कराने बेंगलुरु जायेंगे.
जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद की जगने के कुछ समय बाद ही सुबह करीब नौ बजे तबियत खराब हो गयी. उनको चक्कर आ रहा था. सीने मे भी दर्द और बेचैनी की शिकायत थी. आनन-फानन में उनके घरेलू चिकित्सक को बुलाया गया. डाॅक्टर की सलाह पर लालू प्रसाद को आइजीआइएमएस ले जाया गया. पूर्वाह्न साढ़े दस बजे लालू प्रसाद को आइजीआइएमएस में भर्ती कर लिया गया. अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल और उनकी टीम ने लालू प्रसाद की एम्स और रिम्स की रिपोर्ट को देखा और उसी के आधार पर उपचार शुरू किया. आइजीइएमएस के डाक्टरों ने पाया कि लालू को चक्कर आ रहा था. शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव हो रहा था. डाॅक्टरों ने लालू के दिल, किडनी, शुगर आदि की कई जांच करायीं. डाॅक्टरों ने लालू को दर्द और चक्कर रोकने के लिए दवा दी है. पेनकिलर दर्द उठने पर ही लेना है.
पुराना इलाज जारी रहेगा
आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ मनीष मंडल ने बताया कि लालू एक घंटे अस्पताल में रहे. जिस विभाग के चिकित्सक ने जो-जो जांच कराने को कहा उतनी जांच करवा कर लालू को वापस भेज दिया गया. लालू की सभी जांचों की रिपोर्ट सोमवार को आ जायेगी. उस रिपोर्ट के आधार पर आगे उपचार किया जायेगा. जिन डाॅक्टरों ने लालू को देखा उन्होंने पुराना ट्रीटमेंट ही जारी रखने की सलाह दी है.