ई-रिक्शा से ने किया रैलिक स्तूप का भ्रमण
Advertisement
वैशाली के विकास के लिए होगा प्रयास : राज्यपाल
ई-रिक्शा से ने किया रैलिक स्तूप का भ्रमण सरैया (मुजफ्फरपुर)/हाजीपुर : वैशाली के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की जायेगी. ये बातें राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वैशाली के एेतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के दौरान कहीं. राज्यपाल वैशाली स्थित बुद्ध पार्क के लिए अधिगृहीत 72 […]
सरैया (मुजफ्फरपुर)/हाजीपुर : वैशाली के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की जायेगी. ये बातें राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वैशाली के एेतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के दौरान कहीं. राज्यपाल वैशाली स्थित बुद्ध पार्क के लिए अधिगृहीत 72 एकड़ जमीन में बने हैलिपेड पर हेलिकॉप्टर से 10.20 सुबह पहुंचे. इसके बाद वे अभिषेक पुष्करणी के समीप स्थित निरीक्षण भवन गए. वहां से शांति घंटा घर गये, जहां घंटा बजा कर उन्हें सुनाया गया. वहां से ई-रिक्शा पर बैठ कर रैलिक स्तूप का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ईंधन बचाने का संदेश दिया. इसके बाद विश्व शांति स्तूप गये. वहां पर थाईलैंड मंदिर के पुजारी डॉ पीसी चंद्रा, डॉ रामनरेश राय व डॉ विनय पासवान ने स्वागत किया. राज्यपाल निरीक्षण भवन में थोड़ी देर विश्राम करने के बाद सरैया प्रखंड के कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ लगभग 11.20 पर पहुंचे.
जैन धर्म के दुर्लभ ग्रंथों के रखरखाव की जरूरत : बासोकुंड के प्राकृत जैन शोध संस्थान बासोकुंड पहुंचे. वहां निदेशक डाॅ ऋषभ चंद्र जैन उनको पुस्तकालय ले गये. आगंतुक पंजी में राज्यपाल ने लिखा कि जैन धर्म के दुर्लभ ग्रंथों का ऐसा पुस्तकालय कहीं नहीं देखा. इस अनमोल साहित्य के सही रखरखाव की जरूरत है. मैं संस्थान को आश्वस्त करता हूं कि इस दिशा में हर संभव मदद की जायेगी. इसके बाद राज्यपाल भगवान महावीर स्वामी जी की जन्मस्थली बासोकुंड गये. वहां उन्होंने भगवान महावीर का दर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement