profilePicture

मोहल्ले की खाली जमीन बनी कूड़ा प्वाइंट

मौका-मुआयना. लोहिया पथ पर स्थित सिद्धार्थ नगर कॉलोनी की स्थिति पटना : नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में स्थित जगदेव पथ की लिंक सड़क से निकला है लोहिया पथ, जिस पर सिद्धार्थ नगर कॉलोनी है. इस कॉलोनी में छोटे-बड़े भवनों के साथ-साथ दर्जनों की संख्या में नये-नये अपार्टमेंट बने हैं. इन अपार्टमेंट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2018 5:11 AM

मौका-मुआयना. लोहिया पथ पर स्थित सिद्धार्थ नगर कॉलोनी की स्थिति

पटना : नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में स्थित जगदेव पथ की लिंक सड़क से निकला है लोहिया पथ, जिस पर सिद्धार्थ नगर कॉलोनी है. इस कॉलोनी में छोटे-बड़े भवनों के साथ-साथ दर्जनों की संख्या में नये-नये अपार्टमेंट बने हैं. इन अपार्टमेंट में बड़ी आबादी रह रही है. लेकिन, मोहल्ले की स्थिति यह है कि न कहीं कूड़ा प्वाइंट बनाया गया है और न ही कहीं डस्टबीन रखा गया है. सड़क जर्जर हो चुकी है. शनिवार को प्रभात खबर ने इलाके की पड़ताल की. पेश है रिपोर्ट
नगरीय सुविधाओं से दूर हैं लोग
खटाल की बदबू से परेशानी
हाईकोर्ट ने निगम प्रशासन को वर्षों पहले फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया था कि आवासीय कॉलोनी में खटाल हटाये. हाईकोर्ट के निर्देश पर खटाल हटाने का अभियान भी चलाया गया. लेकिन, इसका लाभ लोगों को नहीं मिला. स्थिति यह है कि सिद्धार्थ नगर में चारों ओर मकानों के बीच में बड़ा खटाल संचालित किया जा रहा है. सिद्धार्थ नगर में रहने वाले लोग ही नहीं, बल्कि आरा गार्डेन रोड में रहने वाले लोग भी खटाल की बदबू से परेशान हैं.
बारिश में होता है जलजमाव
मोहल्ले में बारिश के पानी की निकासी को लेकर बेहतर सुविधा नहीं है. सीवरेज और ड्रेनेज लाइन की बेहतर सुविधा नहीं होने से बारिश शुरू होते ही मोहल्ले में कई जगहों पर जलजमाव हो जाता है. वहीं, मोहल्ले की खाली जमीन पर महीनों जल जमा हुआ रहता है. इससे महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version