मानहानि मामले में लालू को सम्मन, अगले महीने होगी सुनवाई

पटना : बिहार की राजधानी पटना की एक अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद को एक मानहानि मामले के सिलसिले में आज सम्मन जारी किया. चारा घोटाले के तीन मामलों में रांची की एक अदालत में सजा काट रहे लालू चिकित्सकीय आधार पर छह सप्ताह की अंतरिम जमानत पर हैं. उप न्यायाधीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2018 10:31 AM

पटना : बिहार की राजधानी पटना की एक अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद को एक मानहानि मामले के सिलसिले में आज सम्मन जारी किया. चारा घोटाले के तीन मामलों में रांची की एक अदालत में सजा काट रहे लालू चिकित्सकीय आधार पर छह सप्ताह की अंतरिम जमानत पर हैं. उप न्यायाधीश ओम प्रकाश ने यह आदेश जारी किया.

न्यायाधीश ने बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक सदस्य उदयकांत मिश्र की ओर से दर्ज करायी गयी एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया. मिश्र ने राजद प्रमुख पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी मित्रता को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई अगले महीने करना निर्धारित किया. राजद प्रमुख ने गत वर्ष सितंबर में भागलपुर में आयोजित एक रैली में कथित रूप से मानहानिकारक टिप्पणी की थी. उन्होंने भागलपुर में करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले को लेकर भी नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला था.

ये भी पढ़ें…भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने ट्वीटर पर शेयर की तेजस्वी केसाथ मुलाकात की तस्वीर, कहा…

Next Article

Exit mobile version