फुलवारी शरीफ : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने दानापुर के दियारे में आसपास की सभी पंचायतों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के नेताओं ने कर्नाटक में जो धन-बल और बाहुबल का नाटक खेला, उसके बाद पूरे देश मे अब भाजपा की नीतियों की पोल खुल गयी है. अब पूरे देश मे भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी.
उन्होंने कार्यकताओं से मनोबल बनाये रखने का आह्वान करते हुए कहा कि देश और समाज को तोड़नेवाली भारतीय जनता पार्टी और संघ के नेताओं ने दंगे करा कर हिंदू-मुस्लिम सहित सभी वर्गों के लोगों को लड़ाने का काम किया है. आगामी चुनाव में जनता भाजपा से हिसाब चुकता करेगी. बिहार में बहुमत के साथ दगाबाजी करके चोर दरवाजे के साथ सरकार चलाने का सबक भाजपा के साथ जदयू को भी सिखाना होगा.
सांसद मीसा भारती ने कहा कि सामाजिक न्याय के मसीहा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बीमारी में भी परेशान करके भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग करना शुरू किया है. उसका हिसाब किताब लगा कर रखियेगा. अगले साल यानी 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में इसका जवाब दीजियेगा. बैठक कर पार्टी संगठन की मजबूती के लिए चर्चा से आपसी भाई चारे को मजबूती मिलेगी. मीसा भारती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ताओं को वे अपने से कभी दूर नहीं समझती हैं. इलाके में विकास सहित किसी भी समस्या के लिए वे हमेशा उनके लिए उपलब्ध हैं
. कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए महिला राजद की बिहार प्रदेश अध्यक्ष आभा लता ने फिरकापरस्त ताकतों से लोगों को बच कर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए गांव-गांव में अभियान चला कर उन्हें जागरूक करने की जरूरत है. इस मौके पर राजकिशोर यादव, सत्यानंद यादव, सुभाष यादव, रेणु देवी, ओम प्रकाश यादव, दिनेश राय, मालिंद्र यादव, शेखर यादव, अवधेश यादव समेत सैंकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे.