बिहार : मोदी सरकार की उपलब्धियां जनता को बतायेगी भाजपा

पटना : केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए भाजपा जनता के बीच जायेगी. इसके लिए पार्टी 26 मई से 11 जून तक महासंपर्क अभियान चलायेगी. मालूम हो कि 26 मई को ही चार साल पहले नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके अलावा संगठन की मजबूती और जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 5:19 AM
पटना : केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए भाजपा जनता के बीच जायेगी. इसके लिए पार्टी 26 मई से 11 जून तक महासंपर्क अभियान चलायेगी. मालूम हो कि 26 मई को ही चार साल पहले नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.
इसके अलावा संगठन की मजबूती और जनता के बीच पैठ बढ़ाने के लिए पार्टी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से लेकर 6 जुलाई तक संगठन के सभी स्तरों पर महासंपर्क अभियान चलायेगी. पार्टी ने अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है.
इसके लिए पार्टी लोकसभा प्रभारियों व लोकसभा क्षेत्र पालकों की नियुक्ति शु्रू करने जा रही है. इसको लेकर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चा के अध्यक्षों, प्रकल्प-प्रकोष्ठ के संयोजकों की दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हुई.
बैठक में संगठन के विस्तार और लोकसभा चुनाव चुनाव की तैयारियों पर मंथन हुआ. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने 2019 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि सभी लोग लक्ष्य की प्राप्ति में जुट जाएं. बैठक को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्रजी एवं प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिवनारायण ने भी संबोधित किया. नेताओं ने संगठन के विस्तार के लिए इसकी बारीकियों से अवगत कराया.
लोकसभा क्षेत्र प्रभारी और लोकसभा क्षेत्र पालकों की नियुक्ति : बैठक में लोकसभा क्षेत्र प्रभारी और लोकसभा क्षेत्र पालकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया. संभावित नामों पर विचार किया गया. प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि नमो ऐप के जरिये बूथ स्तर के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री से जुड़ेंगे. 27 मई को प्रधानमंत्री के मन की बात को कार्यकर्ता सुनेंगे.

Next Article

Exit mobile version