दहेज में भैंस नहीं मिली तो पत्नी को जिंदा जला दिया
आरा : बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना अंतर्गत नशरथपुर गांव में आज दोपहर एक व्यक्ति ने दहेज में भैंस नहीं मिलने पर अपनी पत्नी और 14 माह के बच्चे को किरासन तेल छिडककर जिंदा जलाकर मार डाला. पुलिस सूत्रों ने मृतक महिला का नाम रीना देवी :25: के भाई ने इस संबंध में […]
आरा : बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना अंतर्गत नशरथपुर गांव में आज दोपहर एक व्यक्ति ने दहेज में भैंस नहीं मिलने पर अपनी पत्नी और 14 माह के बच्चे को किरासन तेल छिडककर जिंदा जलाकर मार डाला. पुलिस सूत्रों ने मृतक महिला का नाम रीना देवी :25: के भाई ने इस संबंध में संदेश थाना में आज उसके ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने मृतक महिला के पति उपेन्द्र महतो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए हैं. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि दहेज में भैंस नहीं लाने पर उनकी बहन रीना देवी के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और शादी के बाद से अब तक उसे मायके नहीं जाने दिया था.
पटना जिला के पालीगंज थाना अंतर्गत लालगंज गांव निवासी उक्त महिला की शादी तीन वर्ष पूर्व भोजपुर जिले के संदेश थाना अंतर्गत नशरथपुर गांव निवासी उपेंद्र महतो से हुई थी. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है.