हार्ट का इलाज कराने आज मुंबई जायेंगे लालू प्रसाद, एशियन हार्ट हॉस्पिटल में पहले भी करा चुके हैं इलाज

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इलाज के लिए सोमवार को मुंबई रवाना होंगे.हालांकि, डॉक्टरों की सलाह पर उनकी यात्रा की तिथि में परिवर्तन भी हो सकता है. संभावना है कि वह स्पाइस जेट की शाम 7:45 बजे की फ्लाइट एसजे 377 से मुंबई जायेंगे. मुंबई में वह एशियन हार्ट हॉस्पिटल में अपने हार्ट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 5:58 AM
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इलाज के लिए सोमवार को मुंबई रवाना होंगे.हालांकि, डॉक्टरों की सलाह पर उनकी यात्रा की तिथि में परिवर्तन भी हो सकता है. संभावना है कि वह स्पाइस जेट की शाम 7:45 बजे की फ्लाइट एसजे 377 से मुंबई जायेंगे. मुंबई में वह एशियन हार्ट हॉस्पिटल में अपने हार्ट का इलाज करायेंगे. यहां पहले भी उनका इलाज हो चुका है.
यहां इलाज कराने के बाद वह किडनी के इलाज के लिए बेंगलुरु के ग्लोबल हॉस्पिटल में जायेंगे. शनिवार को लालू प्रसाद को सीने में दर्द, चक्कर आने और घबराहट होने पर पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस (आईजीआईएमएस) में भर्ती कराया गया था. वह करीब एक घंटा तक यहां भर्ती रहे. यहां उनकी कई तरह की जांच करायी गयी. सोमवार को जांच रिपोर्ट आ जायेगी. मालूम हो कि 11 मई को झारखंड हाईकोर्ट ने इलाज के लिए लालू प्रसाद की 42 दिनों औपबंधिक जमानत मंजूर की थी. 16 मई पर वह जेल से बाहर आये थे.

Next Article

Exit mobile version