Loading election data...

दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों का गंतव्य स्टेशन बदला, बिहार-झारखंड व यूपी के लोग होंगे प्रभावित, पूरा ब्यौरा

नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे ने दिल्ली आने वाली कुछ ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया है. यह व्यवस्था 21 मई से लागू हो जाएगी. ऐसे में संबंधित ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए इसकी जानकारी आवश्यक है और वे इस तारीख या इसके बाद उक्त नये गंतव्य स्टेशन पर ही ट्रेन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 2:48 PM

नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे ने दिल्ली आने वाली कुछ ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया है. यह व्यवस्था 21 मई से लागू हो जाएगी. ऐसे में संबंधित ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए इसकी जानकारी आवश्यक है और वे इस तारीख या इसके बाद उक्त नये गंतव्य स्टेशन पर ही ट्रेन पर सवार होने जायें अन्यथा ट्रेनें छूटने का भय बना रहेगा. नयी व्यवस्था के तहत नयी दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रेन संख्या – 12876 अब 23 मई से सुबह साढ़े छह बजे आनंद विहार स्टेशन से खुलेगी.

यह ट्रेन अबतक नयी दिल्ली स्टेशन से खुलती थी. वहीं, इसकी अप रेक पुरी-नयी दिल्ली, संख्या – 128875 अब 22 मई से रात 9.35 बजे आनंद विहार स्टेशन पर पहुंचेगी. यह ट्रेन ओडिशा से झारखंड, बिहार व यूपी होकर गुजरते हुए दिल्ली आती-जाती है और इन राज्यों के लोग बड़ी संख्या में इसमें यात्रा करते हैं.

वहीं, रांची-दिल्ली झारखंड सप्तक्रांति, ट्रेन संख्या – 12825 अब 21 मई से आनंद विहार स्टेशन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन का आनंद विहार पहुंचने का समय रात 8.50 बजे है. दूसरी ओर नयी दिल्ली – रांची झारखंड सप्तक्रांति, ट्रेन संख्या 12826 अब 23 मई से सुबह 7.05 बजे खुलेगी.

रेलवे ने इसके अलावा जबलपुर-नयी दिल्ली सुपरफास्ट का गंतव्य स्टेशन हजरत निजामुद्दीन, अजमेर-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी का गंतव्य स्टेशन सराय रोहिल्ला, चेन्नई-दिल्ली ग्रांड ट्रैंक एक्सप्रेस का गंतव्य स्टेशन नयी दिल्ली, सराय रोहिल्ला-मसूरी एक्सप्रेस का गंतव्य स्टेशन दिल्ली, इंदौर-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस का गंतव्य स्टेशन नयी दिल्ली, पुरी – नयी दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस का गंतव्य स्टेशन आनंद विहार कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version