15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोफोर्स घोटाले में शामिल लोगों के नामों का खुलासा करें बिहार के राज्यपाल : भाजपा नेता एवं वकील

नयी दिल्ली : बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के हाल में राजीव गांधी को एक ‘‘अच्छा एवं ईमानदार” इंसान बताने और बोफोर्स मामले में कुछ दूसरे कांग्रेस नेताओं के कथित रूप से शामिल होने की बात कहने के बाद आज एक भाजपा नेता एवं वकील ने राज्यपाल से उन नेताओं के नामों का खुलासा करने […]

नयी दिल्ली : बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के हाल में राजीव गांधी को एक ‘‘अच्छा एवं ईमानदार” इंसान बताने और बोफोर्स मामले में कुछ दूसरे कांग्रेस नेताओं के कथित रूप से शामिल होने की बात कहने के बाद आज एक भाजपा नेता एवं वकील ने राज्यपाल से उन नेताओं के नामों का खुलासा करने को कहा. भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार ने पिछले साल मलिक को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया था. उन्होंने पटना में 18 मई को एक समारोह में राजीव गांधी की तारीफ की थी.

राज्यपाल ने बोफोर्स घोटाले की तरफ साफ संकेत करते हुए कहा था कि राजीव एक ‘‘अच्छे एवं ईमानदार” इंसान थे, लेकिन कुछ गलत लोगों से घिरे थे और उन्हें बचाने के चक्कर में दिक्कतों का सामना किया. मलिक ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया. राज्यपाल की टिप्पणी से ताजा विवाद शुरू होने के बाद भाजपा नेता एवं वकील अजय अग्रवाल ने कहा कि अगर मलिक को घोटाले के बारे में कुछ भी पता है तो वह पूरी सूचना जगजाहिर कर दें. उन्होंने कहा, ‘‘आखिरकार यह देश की सुरक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा घोटाला रहा है. इसलिए अगर उन्हें (मलिक) कुछ पता है तो वे छिपाएं नहीं और तत्काल देश के लोगों के सामने इसका खुलासा करें.”

2014 में रायबरेली से कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले नेता ने एक बयान में कहा, ‘‘सीबीआई पहले ही पूरे मामले की दोबारा जांच के लिए निचली अदालत का रुख कर चुकी है और राज्यपाल उन नामों का खुलासा कर दें जिनके बारे में जानकारी रखने का वह दावा करते हैं तो सीबीआई के लिए अपने पास मौजूद सबूतों के साथ उनकी पुष्टि करना आसान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें