राजद के जंगलराज से बिहार को नीतीश ने मुक्त कराया : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव यह बात भूल गये हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया. राजद के शासनकाल में थानों की बोली लगती थी. बिना चढ़ावा के अधिकारियों की पोस्टिंग नहीं होती थी. भ्रष्टाचार, अपराध, […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव यह बात भूल गये हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया. राजद के शासनकाल में थानों की बोली लगती थी. बिना चढ़ावा के अधिकारियों की पोस्टिंग नहीं होती थी. भ्रष्टाचार, अपराध, बलात्कार बिहार की नियति बन चुकी थी. बिहार से तमाम डॉक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति, शहरी पलायन कर चुके थे. लोग बिहार की ट्रेन में बैठना नहीं चाहते थे. बिहार और बिहारी होना अपशब्द सूचक शब्द हो चुका था.
सत्ता से बेदखल होने के बावजूद न तो तेजस्वी ने इससे सबक लिया और न ही उनके पार्टी के लोगों ने. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विधायिका में कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बैठा कर काम करते हैं. जो नये अधिकारी होते वह सभी बातों का प्रैक्टिकल अध्ययन करते हैं. इस क्रम में नये अधिकारी सीएम, राज्यपाल, पीएम और राष्ट्रपति के साथ-साथ उनलोगों से मिलते हैं, जो विधायिका के कार्यो से जुड़े होते है.
उन्होंने कहा कि शायद तेजस्वी को यह नहीं मालूम है कि नये अधिकारी उनलोगों से भी मिलना चाहते हैं जिनसे कुछ सीखा जा सके. पर उनमें कोई ऐसी बात नहीं है जिससे कुछ सीखा जाये. ऐसे में कोई अधिकारी तो क्या कोई सज्जन व्यक्ति भी नहीं मिलना चाहता होगा.