बिहार : राजद ने जोकीहाट को प्रतिष्ठा मानकर झोंकी अपनी ताकत, 25 मई से डेरा डाल देंगे तेजस्वी यादव
पटना : अररिया के जोकीहाट विधानसभा का उपचुनाव 28 मई को होगा. इसको अपनी प्रतिष्ठा बना चुकी राजद ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव 25 और 26 मई को दो दिन यहां डेरा डाल कर वोट जुटायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे अपनी टीम के […]
पटना : अररिया के जोकीहाट विधानसभा का उपचुनाव 28 मई को होगा. इसको अपनी प्रतिष्ठा बना चुकी राजद ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव 25 और 26 मई को दो दिन यहां डेरा डाल कर वोट जुटायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे अपनी टीम के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. इस सीट पर पूर्व मंत्री तस्लीमुद्दीन के बेटे शहनवाज राजद ही नहीं महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. अररिया विधानसभा सीट सरफराज आलम के सांसद बनने के बाद खाली हुई है.
सरफराज आलम जदयू से विधायक थे, लेकिन पिता की मौत के बाद राजद में शामिल होकर सांसद का चुनाव जीत गये थे. उनके द्वारा रिक्त की गयी सीट पर छोटे भाई शहनवाज महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव का कहना है कि खराब कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और योजनाओं में कमीशनखोरी हमारा मुद्दा है. वह दावा करते हैं कि यहां बड़ी लीड के साथ जीतेंगे.
एनडीए उनकी टक्कर में नहीं है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे का कहना है कि वह कई दिन से यहां जनसंपर्क कर रहे हैं. यहां लोग तय कर चुके हैं कि राजद को जिताना है. प्रदेश सरकार की गलत नीतियां और लालू प्रसाद के खिलाफ साजिश भी हमारा मुद्दा है. जोकीहाट में करीब पौन तीन लाख वोटर हैं.
महंगाई के विरोध में आंदोलन करेगा राजद
पटना. राजद ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर विरोध जतया है. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि मूल्यवृद्धि वापस नहीं ली गयी तो युवा राजद आंदोलन करेगा. इधर, राजद के जहानाबाद जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम नारायण यादव और तकनीकी प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष ई. अशोक कुमार यादव के पुत्र की मौत पर शोक जताया गया. शोक में प्रदेश कार्यालय का झंडा झुका दिया गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.