पटना. खरीफ की खेती को देखते हुए कृषि विभाग ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि बुआई से पूर्व बीजोपचार करने से पौधों को कई प्रकार की कीटों एवं रोगों से बचाया जा सकता है. कम लागत में फसलों की अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है.
खरीफ फसलों में भरपूर उत्पादन लेने के लिए यह जरूरी है कि फसलों की उन्नत व प्रतिरोधी प्रभेदों के स्वच्छ, स्वस्थ एवं पुष्ट बीज की बुआई करें. बीजों के बुआई के पूर्व किसान विभिन्न कीटों एवं रोगों से फसलों के बचाव हेतु उपयुक्त दवा से बीजोपचार अवश्य करें. खरीफ फसलों के उत्पादन में बीज उपचार की महत्ता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा बीजोपचार की दवाओं पर अनुदान दिया जा रहा है.