Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच बीएड की परीक्षा हुई आयोजित
पटना कॉलेज में खुद प्रॉक्टर ने की चेकिंग पटना कॉलेज में परीक्षा का स्थान भी कर दिया गया परिवर्तित भाषा भवन में हरेक छात्र की चेकिंग के बाद ही दिया प्रवेश पटना : पटना कॉलेज में बीएड की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इससे पूर्व हुई परीक्षा में व्यापक स्तर पर हुए कदाचार और […]
पटना कॉलेज में खुद प्रॉक्टर ने की चेकिंग
पटना कॉलेज में परीक्षा का स्थान भी कर दिया गया परिवर्तित
भाषा भवन में हरेक छात्र की चेकिंग के बाद ही दिया प्रवेश
पटना : पटना कॉलेज में बीएड की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इससे पूर्व हुई परीक्षा में व्यापक स्तर पर हुए कदाचार और स्वयं कॉलेज प्रशासन के द्वारा विवि प्रशासन को पत्र लिखे जाने के बाद सोमवार को विवि प्रशासन हरकत में आया. परीक्षा केंद्र पर ही जिस स्थान पर परीक्षा पहले करायी गयी थी उक्त हॉल से परीक्षा की जगह में परिवर्तन करते हुए भाषा भवन में परीक्षा करायी गयी. स्वयं विवि प्रॉक्टर जीके पलइ एग्जाम से पहले वहां मौजूद थे. उन्होंने छात्रों की चेकिंग कराने के बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया.
जिला प्रशासन द्वारा मदद नहीं मिली
परीक्षा सोमवार को अपने समय से शुरू हुई. परीक्षा केंद्र पर छात्र डेढ़ बजे तक पहुंच गये थे. पौने दो बजे उनकी एंट्री करायी गयी. हालांकि विवि प्रशासन ने फिर से जिला प्रशासन के द्वारा मदद नहीं मिलने की बात कही. परीक्षा नियंत्रक प्रो जीके पलइ ने भी कहा कि एक मजिस्ट्रेट व दो होम गार्ड के जवान से विवि में कदाचार रोकना कठिन है. पूर्व परीक्षा को लेकर पटना कॉलेज प्रशासन के द्वारा लिखित शिकायत के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जैसे ही कोई निर्णय लिया जायेगा उसकी सूचना दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि सोमवार को परीक्षा के दौरान किसी के भी निष्कासन की खबर नहीं है. प्रॉक्टर प्रो जीके पलइ ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस फोर्स नहीं उपलब्ध करायी गयी. बावजूद इसके स्थानीय पुलिस चौकी की मदद से परीक्षा को कदाचार मुक्त कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement